हाइलाइट्स
-
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे का अंतिम संस्कार
-
चचेरे भाई अर्पित ने अमोल की पार्थिव देह को दी मुखाग्नि
-
हीट स्ट्रोक से अमोल की रविवार को हुई मौत
Death of Jabalpur collector son: जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे अमोल सक्सेना का सोमवार, 3 जून को अंतिम संस्कार किया गया।
चचेरे भाई अर्पित सक्सेना ने अमोल की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। दीपक सक्सेना के 21 साल के बेटे अमोल सक्सेना का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया था। मौत का कारण हीट स्ट्रोक बताई जा रही है।
सोमवार शाम को अमोल की पार्थिव देह दिल्ली से एयर एंबुलेंस के जरिए जबलपुर लाई गई। कलेक्टर दीपक सक्सेना के सिविल लाइन स्थित बंगले से अंतिम यात्रा निकाली गई।
गौरी घाट मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार (Death of Jabalpur Collector son) किया गया।
अंतिम यात्रा में मंत्री राकेश सिंह, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, पूर्व विधायक संजय यादव, प्रभारी कलेक्टर अनय दि्वेदी, एसपी आदित्य प्रताप सिंह मौजूद रहे।
फिलहाल दीपक सक्सेना की जगह जबलपुर कलेक्टर का प्रभार अनय दि्वेदी को दिया गया है।
दिल्ली में बिगड़ी थी तबीयत
अमोल दिल्ली में फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी।
इसके बाद रविवार को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। अमोल का केयरटेकर जब उन्हें देखने गया, तब उनकी स्थिति काफी चिंताजनक थी।
बाद में इलाज के दौरान उनका निधन (Death of Jabalpur Collector son) हो गया।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में 10 नंबर मार्केट में हादसा: पेड़ की डाल गिरने से दो लोगों की मौत, कई वाहन और दुकानें भी क्षतिग्रस्त
कलेक्टर के दिल्ली पहुंचने से पहले ही आ गई थी बुरी खबर
बेटे की हालत खराब होने की सूचना पर कलेक्टर दीपक सक्सेना नागपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही उन तक बुरी खबर आ गई थी।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स से रिक्वेस्ट की थी कि बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया जाए। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत (Death of Jabalpur Collector son) की असली वजह सामने आएगी।