हाइलाइट्स
-
पर्वत सिंह की सीहोर में उनके खेत पर की युवकों ने मारपीट
-
उनके बेटे राकेश को भी लाठी-डंडों से किया घायल
-
घटना सीहोर के श्यामपुर के मूंछखेड़ा की
Murder by Beating: भोपाल नगर निगम के रिटायर्ड कर्मचारी पर्वत सिंह की सीहोर में युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
वे अपने बेटे और पोते के साथ सीहोर के श्यामपुर इलाके के गांव मूंछखेड़ा में अपने खेत देखने गए थे।
वहां पहुंचकर जब उन्होंने नशा कर रहे युवकों से पूछताछ की तो वे लोग मारपीट करने लगे।
वे लाठी-डंडों पर्वत सिंह को पीटने लगे और जब उनके बेटे ने इसका विरोध किया तो युवकों ने बेटे को डंडों से पीट दिया।
इस दौरान पर्वत सिंह के 12 साल के पोते ने दो किमी दौड़कर अपनी जान बचाई। घटना रविवार शाम बताई जा रही है।
गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग पर्वत सिंह की सोमवार सुबह मौत हो गई, जबकि घायल बेटे अस्पताल में भर्ती है। सीहोर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खेत से जाने को कहा तो हमला कर दिया
रिश्तेदार दीपक सिंह मालवीय ने बताया कि चार साल पहले पर्वत सिंह (65) भोपाल नगर निगम से रिटायर हुए हैं। वे भोपाल के करोंद इलाके में परिवार के साथ रहते हैं।
रविवार दोपहर बाद वे बेटे राकेश (41) और पोते आयुष (12) के साथ सीहोर के मूंछखेड़ा गांव में स्थित अपने खेत पर गए थे।
दिन भर काम किया। शाम को उन्हें खेत में 4-5 युवक नशा करते दिखाई दिए। पर्वत सिंह ने युवकों से जाने का कहा तो वे झगड़ा करने लगे।
… बाद में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और बुजुर्ग का पीटने लगे
झगड़ा होता देख दूर काम कर रहा बेटा राकेश और पोता आयुष पास भी पास आ गए। तीनों ने युवकों को खेत से बाहर जाने के लिए कहा।
इस पर युवक बहस करते हुए वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद फिर लाठी और डंडों से लैस होकर पहुंच गए।
आते ही उन्होंने पर्वत सिंह और राकेश को पीटना शुरू कर दिया। जिससे पर्वत सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।
पोते ने दौड़कर बचाई जान
पिता और दादा को पीटने के बाद हमलावर युवक, पोते आयुष की ओर दौड़े, लेकिन आयुष ने दौड़ लगा दी।
वह करीब 2 किलोमीटर तक लगातार भागता रहा। इस बीच आयुष ने पिता राकेश के फोन से अपने रिश्तेदार दीपक सिंह मालवीय को घटना की सूचना दी।
खबर मिलते ही दीपक सिंह मालवीय भोपाल से कुछ साथी और रिश्तेदारों को लेकर श्यामपुर के मूछखेड़ा गांव पहुंचे।
यहां दीपक, आयुष को लेकर खेत पर पहुंचे। वहां से देखा पर्वत सिंह और राकेश जमीन पर पड़े हैं।
उन्हें तुरंत भोपाल लाकर हमीदिया अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह 9 बजे पर्वत सिंह की मौत हो गई। जबकि राकेश के सिर में 7 टांके आए हैं।
बेटे ने कहा-वे पिता को बेहोश होने तक पीटते रहे
घटना के समय पर्वत सिंह के साथ मौजूद रहे बेटे राकेश ने बताया कि मूंछखेड़ा में हमारी चार एकड़ जमीन है। जिसमें घर का निर्माण कार्य कराना है।
इसके लिए रविवार रात को गिट्टी आना थी। इस कारण मेरे पिता मुझे और मेरे बेटे को साथ ले गए थे।
रात के समय नशे में धुत्त 4-5 युवक खेत के एक कोने में बैठे दिखे। पिता ने समझाने का प्रयास किया तो बदसलूकी करने लगे।
मैं बीच में बोला तो आरोपी मौके से चले गए। इसके बाद कुछ ही देर में उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में 10 नंबर मार्केट में हादसा: पेड़ की डाल गिरने से दो लोगों की मौत, कई वाहन और दुकानें भी क्षतिग्रस्त
वे डंडे से पीटते रहे, हम मदद के लिए चीखते रहे
राकेश ने बताया कि युवकों ने पिता के सिर और कनपटी पर डंडों से हमला किया। मैंने बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने मेरे भी सिर में डंडे से वार किए।
हम मदद के लिए चीखते रहे, सुनसान होने के कारण कोई मदद के लिए नहीं आया। पिता लहूलुहान होकर बेहोश हो गए थे। इसके बाद भी वे उन पर डंडों से वार करते रहे।
ये सब देखकर मेरा बेटा जान बचाकर भाग चुका था। उसकी भी फिक्र थी। करीब 2 घंटे बाद खेत के करीब कारों की रोशनी दिखाई दी।
तब लगा की मदद आ रही है। कारें आकर रुकी, उसमें दीपक और कुछ अन्य रिश्तेदार और दोस्त थे। इसके बाद ये लोग भोपाल लाए और हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया।