हाइलाइट्स
-
9 जून तक भरे जाएंगे सेट के फॉर्म
-
EWS आरक्षण लागू करने की मांग
-
जुलाई में आयोजित होगी सेट परीक्षा
CG SET Exam 2024: छत्तीसगढ़ में राज्य पात्रता परीक्षा 2024 को लेकर छात्रों में आसमंजस्य बना हुआ है। प्रदेश में जहां सीजी सेट 2024 के लिए आवेदन तो निशुल्क ऑनलाइन किए जा रहे हैं, लेकिन परीक्षा के बाद रिजल्ट और उसमें पास होने की अनिवार्यता में आरक्षण नहीं दिया गया है।
बता दें कि एग्जाम के बाद आने वाले रिजल्ट में आरक्षित वर्गों की तरह ईडब्ल्यूएस को आरक्षण नहीं दिया गया है। EWS को भी सामान्य कैटेगरी के बराबर नंबर लाना अनिवार्य है।
यदि सामान्य कैटेगरी के बराबर नंबर जिन कैंडिडेट्स के नहीं आए हैं तो वह असिस्टेंट प्रोफेसर (CG Assistant Professor Bharti) के लिए योग्य नहीं होंगे। ऐसे कैंडिडेट्स को पात्र नहीं माना जाएगा।
नेट एग्जाम में EWS को लाभ
छत्तीसगढ़ में सेट एग्जाम 2024 (CG SET Exam 2024) के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है। इस बार भी सेट में इकॉनामिकली वीकर सेक्शन (EWS) कोटा नहीं मिला है।
ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर कैंडिडेट्स को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। जबकि नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) में EWS इस कोटे का लाभ कैंडिडेट्स को मिल रहा है।
इसके अलावा प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए EWS कोटे के तहत कुछ सीटें आरक्षित रखी जाती हैं।
निशुल्क भरे जा रहे फॉर्म
जानकारी के अनुसार सीजी सेट परीक्षा 2024 (CG SET Exam 2024) पिछली बार 2019 में आयोजित की गई थी। पांच साल बाद फिर से यह पात्रता परीक्षा 2024 में व्यापमं से यह परीक्षा होगी।
बता दें कि सेट के आवेदन को लेकर शुल्क के मामले में तो ईडब्ल्यूएस कोटा का असर नहीं पड़ा है।
क्योंकि प्रदेश के मूलनिवासी किसी भी छात्र से व्यापामं की परीक्षाओं को लेकर आवेदन करने पर कोई शुक्ल नहीं लिया जाता है।
आरक्षण का लाभ मेरिट में नहीं
बता दें कि सीजी सेट एग्जाम 2024 (CG SET Exam 2024) में ईडब्ल्यूएस का आरक्षण मान्य नहीं है। इसका असर ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स पर पड़ेगा।
जानकारों और उम्मीदवारों के अनुसार सीजी सेट में 300 नंबर के दो पेपर होंगे। दोनों पेपर में सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कम से कम 40% नंबर लाना अनिवार्य है।
इसी तरह आरक्षित वर्ग ओबीसी, एससी, एसटी, समेत अन्य कैटेगरी के 35 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य है।
जबकि EWS आरक्षण सीजी सेट में मान्य नहीं होने से इस वर्ग के कैंडिडेट्स को भी दोनों पेपर में न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। इसको लेकर कैंडिडेट्स में नाराजगी है।
टॉप 6 प्रतिशत कैंडिडेट्स का चयन
सीजी सेट परीक्षा 2024 (CG SET Exam 2024) में लगभग एक लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तारीख 9 जून 2024 है। अभी और आवेदन आएंगे।
इस परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स का कटऑफ कैटेगरी के अनुसार जारी किया जाएगा। इसमें व्यापमं के द्वारा सेट एग्जाम में 6 प्रतिशत कैंडिडेट्स के ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष से की मांग
ईडब्ल्यूएस छात्रों ने सेट एग्जाम 2024 (CG SET Exam 2024) में आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह से मुलाकात की, उन्हें ज्ञापन देकर बताया कि प्रदेश में राज्य कोटा के नीट की सीटों में बहुत पहले से ही ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू है।
जबकि प्रदेश की अन्य सभी प्रवेश, भर्ती एवं योग्यता परीक्षाओं में EWS आरक्षण को अब तक लागू नहीं किया है।
उन्होंने सिंह को बताया कि प्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं में ईडब्ल्यूएस वर्ग लगातार कई वर्षों से वंचित है। जबकि अन्य प्रदेश में इसे लागू कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में भी इसे लागू करने की मांग की है।
उच्च शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन
सेट एग्जाम 2024 (CG SET Exam 2024) में ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर कैंडिडेट्स व इस इस वर्ग के लोगों ने उच्च शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया है।
उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2024 ले रहा है। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स सहायक प्राध्यापक पद के लिए योग्य होंगे, जिन्हें प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
कैंडिडेट्स का कहना है कि यह परीक्षा पूरी तरह यूजीसी नेट के मापदंडों पर होती है। जिसमें सभी विषयों में वर्गवार कटऑफ अंक के साथ परीक्षा परिणाम जारी होते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Loksabha Chunav Result 2024: निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
अगले महीने होगी परीक्षा
व्यापमं की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET Exam 2024) कराई जाएगी। यह परीक्षा 21 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया 9 जून तक चलेगी। जबकि ऑनलाइन आवेदन में 10 से 12 जून तक त्रुटि सुधार होगा।
इस बार भी यह एग्जाम 19 विषयों के लिए हो रहा है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस समेत अन्य शामिल हैं।