हाइलाइट्स
-
शैतान सिंह चौराहे के पास निर्माण कार्य चलेगा
-
जिससे 3 जून को शाहपुरा रूट डायवर्ट किया गया
-
बीएमसी ने की असुविधा से बचने की व्यवस्था
Bhopal Route Divert: भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र का सोमवार, 3 जून को रूट बदला रहेगा।
शाहपुरा के देवी अहिल्याबाई चौराहा (शैतान सिंह चौराहा) के पास एसबीआई (SBI) के सामने नाले की कलवर्ट का निर्माण किया जा रहा है।
जिससे यह रूट बंद रहेगा। लोगों के आने-जाने के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव (Bhopal Route Divert) किया गया है।
Advertisements
रूट में यह रहेगा बदलाव
भोपाल नगर निगम के मुताबिक निर्माण कार्य के चलते सोमवार को शाहपुरा इलाके के ट्रैफिक रूट में निम्नानुसार परिवर्तन (Bhopal Route Divert) किया गया है-
- ओरामॉल से हनुमान मंदिर 1100 क्वार्टर जाने के लिए देवी अहिल्या बाई चौराहा (शैतान सिंह चौराहा) से मनीषा मार्केट आर.सी.वी.पी नरोन्हा एकेडमी और कैम्पियन स्कूल होते हुए 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर पहुंचा जा सकेगा। इसी तरह लौटने के लिए भी लोग इसी रूट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- दूसरे कैम्पियन स्कूल तिराहे से ई-7 होते हुए सांई बोर्ड 12 नंबर, बसंतकुंज गेट से ईश्वर नगर गेट से सेवाय मार्केट (रेडिशन होटल) पहुंचा जा सकेगा। लौटने के लिए भी इसी रूट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Amul Milk Price Increased: आपको ढीली करनी पड़ेगी अपनी जेब, अमूल दूध हुआ महंगा, जानें क्या हैं नए रेट
नगर निगम ने की यह अपील
नगर निगम भोपाल (BMC) ने नागरिकों से अपील की है कि निर्माण कार्य के दौरान डायवर्ट रूट (Bhopal Route Divert) का प्रयोग करें और असुविधा से बचें।