CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नवतपा के आखिरी दिन तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, प्री मानसून के चलते बारिश हो रही है. प्रदेश के कोंडगांव, मनेंद्रगढ़, भिलाई सहित कई जिलों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. अब माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में मानसून की एंट्री होगी. इस अचानक हुई बारिश से जनता को तपती गर्मी से बड़ी राहत मिली है.
वहीं गर्मी (CG Weather Update) की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के 7 जिलों में से सबसे ज्यादा गर्मी कांकेर जिले में पड़ रही है. यहां का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और बस्तर जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
सोमवार से बदलेगा प्रदेश का मौसम
IMD के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिमी असम तक 1.5 किमी ऊंचाई तक बनी हुई है. जिसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़े. वहीं सोमवार 3 जून से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. आधे से ज्यादा प्रदेश में सोमवार के बाद से बारिश का असर रहेगा.
मानसून 13 जून को देगा दस्तक
छत्तीसगढ़ (Monsoon Chhattisgarh) में 13 जून तक मानसून पहुंच जाएगा. केरल में 31 को मानसून के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन ये एक दिन पहले 30 मई को ही पहुंच गया. अब मानसून तेजी से पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है. 16 जून को सरगुजा में तो वहीं राजधानी रायपुर में 17 जून को मानसून दस्तक देगा. मौसम विभाग का अनुमान है इसबार सामान्य से ज्यादा बारिश होगी.
यह भी पढ़ें: Bilaspur Lok Sabha Seat: देवेंद्र यादव ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- भाजपा की मदद के लिए बदलीं गईं 611 EVM