Satna Accident News: सतना में नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद एक कार पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे में एक की मौत मौके पर ही हो गई. तो वहीं 3 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा. इसके साथ ही 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. कार सतना से रीवा की ओर जा रही थी. तभी मनकहरी ओवर ब्रिज पर रविवार रात डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई. हादसे के बाद लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. खबर अपडेट हो रही है…
सतना:तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में 4 की मौत, 2 गंभीर#Satna #Roadaccidents #mpnews #BreakingNews #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/CZW98Gtq12
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 2, 2024