Amul Milk Price Increased: जो दूध पीता है इंडिया वो अब महंगा हो गया है। जी हां, अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। अब आपको अमूल दूध खरीदने के लिए 2 रुपए ज्यादा देने होंगे। अब एक लीटर अमूल बफैलो मिल्क 71 रुपए, अमूल गोल्ड 66 रुपए और अमूल टी स्पेशल मिल्क 62 रुपए का मिलेगा। बढ़ी हुई कीमतें 3 जून से ही लागू हो जाएंगी।
अमूल दूध नई रेट लिस्ट
GCMMF ने भेजी नई रेट लिस्ट
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने अपने वितरकों को नई रेट लिस्ट भेजी है। इस वजह से दूध के दाम बढ़ने की बात सामने आई।
अमूल ने पिछले बढ़ाए थे दाम
अमूल ने पिछले साल अप्रैल में दूध के दाम में बढ़ोतरी की थी। उस समय भी कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: Deepak Saxena Son Death: प्राइवेट स्कूलों पर सबसे पहले एक्शन लेने वाले जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे का निधन
दाम बढ़ाने को लेकर अमूल ने क्या कहा ?
अमूल दूध के दाम बढ़ाने को लेकर GCMMF का कहना है कि 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि से MRP में 3-4 फीसदी की वृद्धि होती है, जो औसत खाद्य महंगाई से काफी कम है। दूध के प्रोडक्शन और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने की वजह से दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है। अमूल दूध की कीमत का 80 फीसदी हिस्सा उत्पादकों को देता है। उत्पादकों को इससे प्रोत्साहन मिलेगा।