हाइलाइट्स
-
इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक
-
खड़गे ने कहा- 295 सीटें जीतेंगे
-
ममता बनर्जी को छोड़ 23 नेता शामिल हुए
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल से एक घंटे पहले कांग्रेस ने I.N.D.I.A गठबंधन को कम से कम 295 सीटें मिलने का दावा किया।
यह ऐलान गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने (Lok Sabha Chunav 2024) किया।
शनिवार, 1 जून को I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक ढाई घंटे से ज्यादा समय तक चली।
कमजोरियों और ताकत पर हुई चर्चा
खड़गे ने बताया कि हमने चुनाव के दौरान हुई कमजोरियों और ताकत पर चर्चा की।
उन्होंने पूरे भरोसे से कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगी। इससे कम तो नहीं आएंगी, ये हमने आकलन किया है।
अलायंस के सभी नेताओं से चर्चा के बाद यह आंकड़ा निकल कर (Lok Sabha Chunav 2024)आया है।
खड़गे ने यह भी कहा
खड़गे ने कहा, ‘हम यूनाइटेड हैं, आप हमें डिवाइड क्यों कर रहे हैं। हम सभी लोग एकसाथ हैं।
हम एक हैं, एक रहेंगे, हमें डिवाइड करने की कोशिश नहीं करें।
हमने निर्णय लिया है कि हम लोग एग्जिट पोल डिबेट में चर्चा करेंगे।’ I.N.D.I.A अलायंस की बैठक में 23 नेता शामिल हुए।
ममता बनर्जी शामिल नहीं (Lok Sabha Chunav 2024) हुईं।
बीजेपी की फिल्म फर्स्ट फेज में ही फ्लॉप-तेजस्वी यादव
आरजेडी के सीनियर नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि I.N.D.I.A कम से कम 295+ सीट जीतेगी। I.N.D.I.A जीत रहा,
देश की जनता जीत रही है। पीएम का चेहरा कौन रहेगा, ये बाद में हम लोग तय करेंगे, लेकिन जनता का सर्वे महागठबंधन, I.N.D.I.A गठबंधन के साथ है।
बीजेपी का जो 400 पार का नारा है उनका फिल्म फर्स्ट फेज में ही फ्लॉप (Lok Sabha Chunav 2024) हो गई।
यूपी में इंडिया गठबंधन जीतेगी सबसे ज्यादा सीटें- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सीटें पलट जाएंगी और I.N.D.I.A गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी।
अखिलेश ने गठबंधन के पीएम के चेहरे पर भूचाल आने के बीजेपी के दावे पर कहा कि भूचाल नहीं आएगा।
पहले से महंगाई का भूचाल था, जीएसटी की मार का भूचाल था, सीबीआई का भूचाल था, ईडी का भूचाल था। अब ये सब भूचाल खत्म (Lok Sabha Chunav 2024) हो जाएंगे।
केजरीवाल बोले- एनडीए को करीब 235 सीटें मिलेंगी
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ इंडिया गठबंधन को 295+ सीट मिल रही हैं।
बीजेपी 220 सीटों पर सिमट जाएगी। NDA गठबंधन को 235 के करीब सीट मिल रही हैं। I.N.D.I.A सरकार बनाएगी।’
काउंटिंग को लेकर अलर्ट रहने का फैसला हुआ- डी राजा
सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि बैठक में काउंटिंग को लेकर अलर्ट रहने का फैसला हुआ है।
हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है। जैसे ही आयोग हमें समय देगा, हमारे नेता मिलने जाएंगे। चुनाव परिणाम एकतरफा होने वाला है, हम 295+ सीटें जीतेंगे।
CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन 295+ सीटें जीत रहा है, ये आंकड़ा लोगों में किए गए सर्वे के मुताबिक है।
बैठक में शामिल हुए 23 नेता
मल्लिकार्जुन खड़गे (CON.), सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव (SP), राम गोपाल यादव, शरद पवार (NCP-SCP),
जितेंद्र अव्हाड, अरविंद केजरीवाल (AAP), भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, टी. आर. बालू (DMK), तेजस्वी यादव (RJD), संजय यादव, चंपई सोरेन (JMM),
कल्पना सोरेन (JMM), फारूक अब्दुल्ला (J&KNC), डी. राजा (CPI), सीताराम येचुरी (CPI-M), अनिल देसाई शिवसेना (UBT), दीपांकर भट्टाचार्य सीपीआई (ML) और मुकेश साहनी (VIP)।
ममता बनर्जी ने बैठक में ना पहुंचने की यह बताई वजह
कोलकाता में ममता बनर्जी ने कहा था कि I.N.D.I. ब्लॉक की 1 जून को मीटिंग रखी है। मैंने बोला कि मैं नहीं आ सकती, मेरे घर में 9 सीट पर चुनाव है।
इसी दिन पंजाब, अखिलेश के स्टेट UP और बिहार में भी चुनाव हैं। चुनाव 6 बजे तक चलता है।
अंत में जो लाइन में लग जाता है, उसका नंबर रात में 10 बजे जाता है तो ये सब मैं कैसे छोड़कर चली जाऊंगी।
ममता ने ये भी कहा था कि एक तरफ साइक्लोन, रिलीफ सेंटर, दूसरी तरफ चुनाव, हमको सब कुछ करना पड़ेगा, लेकिन मेरी प्रायोरिटी रिलीफ सेंटर है।
उसको (लोगों को) देखना, घर बनाकर देना, मदद करना है। मैं यहां मीटिंग कर रही हूं और मुझे पता है कि लोगों का सब बाहर पड़ा है। ये भावना की बात है।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर चुनाव था।
जिसमें कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जादवपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर सीटों पर वोटिंग (Lok Sabha Chunav 2024) थी।
ये खबर भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा: श्योपुर में नाव पलटने से दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, तीन ने तैरकर बचाई जान, दो की तलाश जारी
ये पार्टियां हैं I.N.D.I.A. का हिस्सा
I.N.D.I.A. गठबंधन में कांग्रेस, TMC, DMK, AAP, RJD, JMM, NCP (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), SP, एनसी, PDP, CPM, CPI, MDMK, KMDK, VCK, RSP, COI (ML), फॉरवर्ड ब्लॉक, IUML,
केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और MMK शामिल हैं।