EV Subsidy in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रह रहें और आपने इलेक्टिकल व्हीकल खरीदा है. तो ये आपको सरकार जून के पहले हफ्ते में सरकार सब्सिडी राशि खातों में भेजेगी. बता दें छत्तीसगढ़ में सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदने पर लोगों को व्हीकल की कीमत की 10 प्रतिशत राशि सब्सिडी के रूप में देती है. पिछले 10 महीनों से ईवी खरीदारों की सब्सिडी रुकी हुई थी. अब यह जारी होने वाली है.
35 हजार लोगों को मिलेगी सब्सिडी
बीते 10 महीनों से परिवहन विभाग ने लोगों को सब्सिडी नहीं दी है. आचार संहिता हटने के बाद जून के पहले हफ्ते में यह जारी की जा सकती है. छत्तीसगढ़ में ईवी (Electric Vehicle) खरीदने वाले 35 हजार लोगों को सब्सिडी का इंतजार है. परिवहन विभाग सभी EV खरीदने वाले लोगों के बैंक खातों में जून में 30 करोड़ रुपये की सब्सिडी आनलाइन जमा होगी.
परिवहन विभाग ने सरकार से मांगा बजट
10 महीने से सब्सिडी नहीं मिलने के पीछे बजट की कमी थी. अब परिवहन विभाग ने सरकार से बजट मांगा है. प्रदेश के 35 हजार ईवी खरीददार सब्सिडी ने मिलने के चलते बैंक, आटोमोबाइल डीलरों और आरटीओ के चक्कर लगा रहे थे. परिवहन विभाग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजकर अब 70 करोड़ रुपये बजट मांगा है. इसमें से जून के पहले हफ्ते में ही 35 हजार लोगों के खाते में सब्सिडी भेजी जाएगी.
राज्य सरकार ने जारी किया 30 करोड़ का बजट
70 करोड़ की मांग पर फिलहाल राज्य सरकार ने परिवहन विभाग को 30 करोड़ का बजट जारी कर दिया है. ईवी खरीदारों को अब राहत मिल जाएगी. बता दें अगस्त 2022 को पांच साल के लिए राज्य में ईवी पालिसी लागू की गई थी. इस पॉलिसी (Chhattisgarh EV Policy) के तहत ईवी खरीदने वाले को वाहन की कीमत का न्यूनतम 10 प्रतिशत और अधिकतम 1.50 लाख रुपये सब्सिडी देने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें: OPPO: लॉन्च करेगा सबसे तगड़ा वॉटरप्रूफिंग वाला भारत का पहला फोन! लुक है शानदार, iPhone को देगा टक्कर
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अंतिम बार कांग्रेस सरकार के दौरान 2023 में करीब 20 करोड़ रुपये सब्सिडी जारी की गई थी. इस दौरान 14 करोड़ 29 लाख 95 हजार 195 रुपये 7,656 ईवी खरीदारों को जारी किए गए थे. इसके बाद जुलाई 2023 में 2,161 वाहन चालकों को अंतिम बार पांच करोड़ 30 लाख 84 हजार 623 रुपये जारी किए गए थे.