हाइलाइट्स
-
नौतपा के आखिरी 2 दिन कम तपेगा MP
-
कई जिलों में आंधी चलने के अनुमान
-
नौतपा के आखिरी दो दिन रहेगी राहत
MP Weather: मध्यप्रदेश में आज मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने ग्वालियर-दतिया समेत 16 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ जिलों में आंधी और बूंदाबांदी भी होने के अनुमान जताए हैं।
इसके साथ ही दोपहर बाद 11 जिलों में धूल भरी आंधी चलने और बिजली चमकने का भी अनुमान जताया है। शनिवार को भीषण गर्मी के बीच मुरैना में ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई।
वहीं अगर बीते दिन शुक्रवार की बात करें तो प्रदेश में (MP Weather) भीषण गर्मी और लू का असर रहा। छतरपुर के बिजावर में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 47.1 डिग्री रहा। शिवपुरी में 47 डिग्री और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 46.7 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 11 शहरों में पारा 45 डिग्री से ज्यादा रहा।
नौतपा के आखिरी 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
नौतपा अपने अंतिम दौर में है, दो दिनों में नौतपा खत्म होने वाला है। इसी बीच आपको बताते हैं कि नौतपा के आखिरी दो दिन कैसे रहने वाले हैं।
इसे लेकर बंसल न्यूज डिजिटल ने भोपाल के मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नौतपा के आखिरी दो दिनों के मौसम के बारे में बताया।
नौतपा के आखिरी दो दिन रहेगी राहत
मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया कि नौतपा के आखिरी दो दिन यानी कि 1-2 जून को मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट हो सकती है। इस दौरान कई जिलों में आइसोलेटेड फॉर्मेट में बारिश हो सकती है।
1 जून को इन जिलों में होगी बारिश
1 जून को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, सीधी, मउगंज और रीवा में आइसोलेटेड फॉर्मेट में बारिश हो सकती है।
तापमान में होगी गिरावट
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश के (MP Weather) कई जिलों में 1 जून को 45° के आसपास तापमान रहने वाला है।
2 जून को इन जिलों में होगी बारिश
वहीं, अगर 2 जून की बात करें तो प्रदेश के मुरैना, ग्वालियर, भिंड, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, पांढुर्ना और मंडला में आइलोटेव फॉर्मेट में बारिश हो सकती है।
वहीं, 2 जून यानी की नौतपा के आखिरी दिन कई जिलों में 45° के नीचे तापमान होगा।
ये खबर भी पढ़ें: आमजनता से जुड़ी जरूरी खबर: भोपाल में 4 जून को बंद रहेगी जेल रोड, इन रास्तों से करें आना-जाना