हाइलाइट्स
-
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई का मारपीट का वीडियो सामने आया
-
इस बार शालिग्राम ने गांव के ही सेवादार के साथ मारपीट की
-
शालिग्राम ने पिछले महीने टोल प्लाजा स्टाफ के साथ की थी मारपीट
Dhirendra Krishna Shastri Brother Shaligram : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई एक बार फिर सुर्खियों में है।
इस बार धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर गांव में रहने वाले सेवादार जीतू तिवारी के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप है।
इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Chhatarpur: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई पर गांव के लोगों ने लगाया मारपीट का आरोप#DhirendraKrishnaShastri #Shaligramgarg #Chhatarpur #bageshwardham #mpnews #BreakingNews #LatestNews #bansalnewsmpcg@bageshwardham pic.twitter.com/zmJnNMHzmj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 31, 2024
जानकारी के मुताबिक पीड़ित जीतू तिवारी शालिग्राम गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने बमीठा थाना पहुंचे हैं।
विवाद का वीडियो वायरल
शालिग्राम का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे गड़ा गांव में ही जीतू तिवारी के घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं।
उनके साथी भी मौजूद हैं। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच विवाद और गाली-गलौज सुनाई दे (Dhirendra Krishna Shastri Brother Shaligram) रही है।
पुलिस ने क्या कहा
बताया गया है कि शालिग्राम गर्ग का जीतू तिवारी से लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था।
बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष बमीठा थाने पहुंचा है।
पुलिस ने उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा है।
बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच की है। कार्यवाही (Dhirendra Krishna Shastri Brother Shaligram) की जा रही है।
टोल प्लाजा स्टाफ के साथ भी कर चुका मारपीट
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गर्ग पिछले महीने 26 अप्रैल को टोल प्लाजा कर्मचारियों से भी मारपीट चुका है।
मामले में गुलगंज थाने में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। इस घटना में शालिग्राम गर्ग सहित 10 लोग आरोपी (Dhirendra Krishna Shastri Brother Shaligram) बनाए गए थे।
टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकने पर गुस्साया था बाबा का भाई
25 अप्रैल की रात को सागर रोड पर स्थित मुगवारी टोल प्लाजा पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गर्ग अपने साथियों के साथ गाड़ी से जा रहा था।
इस दौरान टोल प्लाजा स्टाफ ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाबा के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल प्लाजा कर्मचारियों की पिटाई कर दी। जिसके बाद वे मौके से फरार (Dhirendra Krishna Shastri Brother Shaligram) हो गए।
मार्च में एक केस में हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई शालिग्राम गर्ग को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
उन पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान थाना बमीठा सिविल लाइन, लाइन और सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने कार्रवाई (Dhirendra Krishna Shastri Brother Shaligram) की थी।
शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो एक दलित लड़की की शादी में हाथ में कट्टा लेकर पहुंचता है।
ये खबर भी पढ़ें: कानून व्यवस्था पर CM सख्त: अशोकनगर अपहरण कांड में SP पर होगी कार्रवाई, इछावर मामले में TI को सस्पेंड करने के निर्देश
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह कहा था
इतना नहीं, किसी बात को लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों को गाली भी देता है। इस दौरान लोगों को रोकने के लिए वो हवाई फायर भी करता है।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शालिग्राम गर्ग को गिरफ्तार किया था जिसको लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था- जो करेगा वो भरेगा।
उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।