OnePlus Nord 4 Leaks: भारत के OnePlus स्मार्ट फ़ोन के चहेतों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी जल्द ही भारतीय बाज़ार में नया स्मार्ट फ़ोन OnePlus Nord 4 लॉन्च करने जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ये फोन OnePlus Nord 3 का सक्सेसर होगा.
भारत में एंट्री करेगा OnePlus का शानदार और दमदार फोन: 50MP कैमरा, 16 GB के साथ होगा लॉन्च, लीक हुए फीचर्स और कीमत#OnePlus #OnePlusNord4
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/i4Kfi3tOgU pic.twitter.com/h690wIj3te
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 31, 2024
आपको इस फ़ोन में टॉप नॉच कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. लेकिन लॉन्च से पहले इस नए OnePlus Nord 4 के फीचर्स और लुक के बारे में लीक्स सामने आ गयीं हैं.
आज हम आपको इन लीक्स से मिली जानकारी से संभावित फीचर्स बताएंगे.
OnePlus Nord 4 स्पेसिफिकेशन
Display (डिसप्ले)
OnePlus Nord 4 में 6.74-इंच AMOLED पैनल हो सकता है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2150 निट्स पीक ब्राइटनेस और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
Camera (कैमरा)
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord 4 में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर के साथ आएगा। इसका सेकंडरी कैमरा 8MP का होगा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Processor (प्रोसेसर)
फोन में इसके OxygenOS 14-आधारित Android 14 पर चलने की उम्मीद है। साथ ही आपको इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 का चिपसेट दिया जा रहा है.
Battery (बैटरी)
OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में कंपनी 5500mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है जिसमें 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
कीमत और स्टोरेज
इस OnePlus Nord 4 में आपको 16GB तक की रैम और 512GB की स्टोरेज दी जा रही है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord 4 की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा.
जिसका मतलब है OnePlus Nord 4 की कीमत OnePlus Nord 3 की तरह हो सकती है. आपको बता दें OnePlus Nord 3 की कीमत लगभग 33,999 है. हालाँकि कंपनी ने कीमत को लेकर पुष्टि नहीं की है.
ट्विटर पर जानकारी हुई शेयर
नए फोन के बारे में टिप्स शेयर करने वाले मैक्स जाम्बोर ने ट्विटर पर बताया कि वनप्लस वनप्लस नॉर्ड 4 नाम से एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे वे “ऑडी” कह रहे हैं। उन्होंने फोन के बारे में कोई और जानकारी शेयर नहीं की।
यह भी पढ़ें- iPhone Cooling Tips: iPhone हो रहा है ओवरहीट, कहीं लग न जाए फोन में आग! आज ही अपनाएं फोन को ठंडा रखने के ये टिप्स