Indore Cyber Fraud: मध्य प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. साइबर ठग नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला इंदौर के राऊ से सामने आया है. जहां ठगों ने केदारनाथ के दर्शन कराने के नाम पर ऑनलाइन 1 लाख से ज्यादा की ठगी कर दी. फरियादी ने पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
एप के जरिए लगाया चूना
ठगों ने इंदौर के राऊ में रहने वाले राहुल पाटीदार से ठगी कर उनको 1 लाख से ज्यादा का चूना लगाया. दरअसल राहुल ने पूरे परिवार के लिए केदारनाथ के दर्शन के लिए एक एप के जरिए टिकट बुक किए थे. एप में हेलीकॉप्टर से दर्शन के लिए ऑनलाइन एप को 1 लाख 35 हजार रुपए की पेमेंट की. इसके बाद उनको एप पर ऑनलाइन टिकट भी दिखाई दिया. कुछ देर बाद टिकट कैंसिल हो गया. राहुल ने इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस थाने में और साइबर हेल्पलाइन पर की.
अकाउंट नंबर और एप की जांच शुरू की
साइबर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अकाउंट नंबर और एप की जांच शुरू कर दी है. जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए उसको भी पुलिस ने सीज करा दिया है. हालांकि खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
धोखाधड़ी के और भी मामले आए सामने
इसके पहले सोमवार को भी उत्तराखंड की गुप्तकाशी पुलिस को हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी की दो शिकायत मिलीं थीं. पहले मामले में यूपी के चंद्रम अग्रवाल को हेलिकॉप्टर टिकट के लिए एक वेबसाइट पर दिए मोबाइल नंबर पर कॉल की तो कॉलर ने अपना नाम आकाश सिंह बताया और टिकट के नाम पर 80 हजार रुपये खाते में जमा कराए.
दूसरे मामले में अमेठी के रहने वाले श्याम लाल शाह ने बताया, एक व्यक्ति ने उनके और उनके सहकर्मियों के हेली टिकट बुक कराने के लिए उनसे 91,800 रुपये लिए, लेकिन यहां पहुंचने पर न तो वह व्यक्ति मिला और उससे संपर्क हो पा रहा है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में गर्मी ले रही लोगों की जान: प्रदेश में आज चौथी मौत, बिलासपुर में बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम