CM Vishnu deo Sai: छत्तीसगढ़ में सूरज आग उगल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही कई जिलों में लू भी चल रही है। लू और गर्म हवाओं के कारण लोगों की हालत खराब है। कई लोग बीमारी का शिकार भी हो रहे है।
सीएम ने X पर किया वीडियो जारी
इस झुलसाने वाली गर्मी के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य की जनता से अपील की है. उन्होंने लोगों से गर्मी से सावधान रहने को कहा है. इसको लेकर सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो जारी करते हुए सीएम ने कहा कि प्रिय छत्तीसगढ़ वासियों, विगत कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में भारी वृद्धि हुई है। झुलसाने वाली गर्म हवाओं के थपेड़े चल रहे हैं, जिसके चलते गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें।
आप सभी प्रदेशवासियों से मेरा विनम्र आग्रह… pic.twitter.com/9IBMN05xql
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 30, 2024
आप सभी से मेरा आग्रह है कि सुरक्षित रहें: सीएम
आप सभी से मेरा आग्रह है कि सुरक्षित रहें, सतर्क रहें, अपना और अपने बच्चों का ख्याल रखें। आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से सावधानी से निकले। धूप में सिर और कान को कपड़े से अच्छी तरह से बांधें। पानी अधिक मात्रा में पियें, अधिक पसीना आने की स्थिति में ओआरएस घोल पियें। छायादार जगहों पर रहें, लू लगने या तबियत ख़राब होने की स्थिति में तत्काल अस्पताल जाएं, क्योंकि सावधानी में ही समाधान है।
छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) के मुंगेली जिले में सबसे ज्यादा पारा 47 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं रायपुर मेंपिछले चार सालों का रिकॉर्ड टूटा है। 4 साल बाद राजधानी का पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा है। इधर नंदिनी थाना क्षेत्र में लू की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: CG Monsoon Date 2024: हीटवेव और भीषण गर्मी से कल के बाद राहत; देश में मानसून की दस्तक, छत्तीसगढ़ में इस दिन एंट्री