Royal Enfield New Bikes: रॉयल एनफील्ड की बाइक का युवाओं में एक अलग ही क्रैज है। सब एक बार इस शानदार बाइक को जरुर चलाना चाहते हैं।
Royal Enfield पूरी दुनिया में अपनी दमदार और पावरफुल बाइक बनाने के लिए जानी जाती है इसी के साथ देश में भी रॉयल एनफील्ड की बाइक काफी पॉपुलर हैं।
Royal Enfield आने वाले समय में अपनी 5 शानदार बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है।
Royal Enfield New Bikes: Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगा अपनी 5 शानदार बाइक, जानें इंजन से लेकर लुक में क्या है खास#RoyalEnfield #NewRoyalEnfield #Bike #Classic350Bobber
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/e00ho1P70X pic.twitter.com/yWjO0hfXAx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 30, 2024
Classic 350 Bobber
Royal Enfield कंपनी Classic 350 Bobber भी जल्दी ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है। ये बाइक पॉपुलर क्लासिक 350 प्लेटफॉर्म पर बेस्ट मॉडल हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 350 cc इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर मिलेगी और 27 Nm का पीक टॉर्क भी जेनेरेट होगा।
इस बाइक का नाम क्लासिक 350 बॉबर या Goan क्लासिक 350 रखा जा सकता है।
Classic 650 Twin
Royal Enfield ने हाल ही में बाइक के लिए क्लासिक 650 ट्विन के अंदर एक ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है, जिससे ये माना जा सकता है कि ये बाइक इसी पहचान के साथ लॉन्च हो सकती है।
ये नई बाइक इंटरसेप्टर 650 से कुछ बेहतर मॉडल हो सकती है। आने वाले समय में ये बाइक मार्केट में लॉन्च होगी।
Guerrilla 450
Royal Enfield की बाइक Guerrilla 450, Himalayan 450 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड मॉडल हो सकती है और रोडस्टर स्टाइल के बॉडी पैनल्स Guerrilla 450 में लगे मिल सकते हैं।
लॉन्चिंग से पहले ही ये बाइक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी है, जिससे पता चला कि इस बाइक में सिंगल सीट कन्फ्यूगिरेशन मिल सकता है।
साथ ही बेहतरीन फ्यूल टैंक भी इस बाइक में मिल सकता है। कंपनी के मुताबिक इससे आप लोंग ड्राइव का मजा ले सकते है।
Bullet 650
नई बुलेट 350 की तरह ही बुलेट 650 भी Classic 350 का वेरिएशन हो सकती है। बुलेट के इन दोनों मॉडल्स के डिजाइन में काफी कम अंतर देखने को मिल सकता है।
इस बाइक में 350 cc इंजन देखने को मिल सकता है। जिससे 47 bhp की पावर मिलेगी और 52 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा।
Scram 650
Scram 650 भी जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रख सकती है, लेकिन इस बाइक के बारे में अभी तक कंपनी ने ये नहीं बताया कि वो इसी नाम के साथ ये बाइक लाएगी या इसे कोई और नाम दिया जा सकता है। ये बाइक इंटरसेप्टर 650 के साथ प्लेटफॉर्म शेयर कर सकती है। Scram 650 जल्दी मार्केट में आ सकती है।