हाइलाइट्स
-
बिग बैश भोपाल लीग 5 जून तक
-
बॉबेअली ग्राउंड पर चल रहा टूर्नामेंट
-
IPL की तर्ज पर फ्रेंचाइजी बेस लीग
Cricket Dominates Heat: उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे मध्य प्रदेश का भोपाल भी अछूता नहीं है।
लोग घरों में कैद होने को मजबूर है। इस सब के बीच भोपाल में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा टेम्परेचर में क्रिकेट के दीवाने पसीना बहा (Cricket Dominates Heat) रहे हैं।
उनमें भी कई ऐसे प्लेयर्स गर्मी को मात दे रहे हैं जो टीम इंडिया से खेल चुके हैं।
आइए अब बता देते हैं यह कौन सा टूर्नामेंट, भोपाल में कहा खेला जा रहा और इसमें प्राइजमनी कितनी रखी गई है-
सीजन का तीसरा फ्रेंचाइजी बेस टूर्नामेंट
भोपाल में आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी बेस टूर्नामेंट्स का चलन बढ़ रहा है। यह सीजन की तीसरी चैंपिनशिप है जो ऐतिहासिक बॉबेअली ग्राउंड पर खेली जा रही है।
इसे बिग बैश भोपाल लीग 2024, नाम दिया गया है।
इससे पहले भोपाल प्रीमियर लीग और एसईपीएल (SEPL) टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है।
बिग बैश भोपाल लीग को आयोजन 28 मई से 5 जून (Cricket Dominates Heat) तक किया जा रहा है।
लीग में सिर्फ 30 प्लस को खिलाड़ियों की भागीदारी
बिग बैश भोपाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पहली बार भापोल में आयोजित किया जा रहा है।
इसमें 8 टीमों को एंट्री दी गई है। पूरा टूर्नामेंट फ्रेंचाइजी बेस है। इसमें भी टूर्नामेंट से पहले हर टीम के कप्तान के अलावा चार-चार प्लेयर्स को आयोजकों ने फाइनल किया है।
इस टूर्नामेंट में सिर्फ 30 वर्ष से ज्यादा उम्र के क्रिकेटर्स को भागीदारी का मौका दिया गया है।
आईपीएल की तर्ज पर हुआ खिलाड़ियों का ऑक्शन
टूर्नामेंट (Cricket Dominates Heat) के लिए 10 मई को होटल-मोटल सिराज में खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ।
यहां पैसों के बजाय पॉइंट्स में खिलाड़ियों की खरीद हुई। जिसमें प्रदीप मिश्रा को सबसे ज्यादा 82000 पॉइंट्स में खरीदी गया। ये जेपी यादव की टीम भोपाल टाइगर्स के खिलाड़ी हैं।
ये नामचीन प्लेयर्स भी ले रहे हिस्सा
इसके अलावा इस समर लीग में ईश्वर पांडे, जेपी यादव (दोनों टीम इंडिया से खेल चुके), मुर्तुजा अली, शलभ श्रीवास्तव, सलमान बेग, अनुपम गुप्ता जैसे नामचीनी प्लेयर्स खेल रहे हैं।
शलभ श्रीवास्तव ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली जायंट्स से हिस्सा ले चुके हैं।
अनुपम गुप्ता हार्दिक पांड्या की टीम खेल चुके हैं। इसके अलावा अनुपम ने ही 7 साल पहले भोपाल के ओल्ड कैंपियन मैदान में तिहरा शतक जमाया था।
चैंपियन को मिलेंगे तीन लाख
बिग बैश भोपाल लीग 2024, के आयोजक डॉ. एसए रज़ा हैं। जो पेशे से तो होम्योपैथिक डॉक्टर हैं, लेकिन क्रिकेट के जबरदस्त फैन हैं।
उन्होंने ही इस लीग को कराने का जिम्मे उठाया है। इस टूर्नामेंट की चैंपियन टीम को तीन लाख रुपए और रनरअप टीम को दो लाख रुपए का कैश प्राइज (Cricket Dominates Heat) दिया जाएगा।
इसके अलावा मैन ऑद द सीरीज प्लेयर को 31 हजार, बेस्ट बल्लेबाज को 21 हजार (दोनों को वन प्लस का मोबाइल ) और बेस्ट गेंदबाज को बॉलिंग शूज (11 हजार रुपए) दिए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: CG CIPL: छत्तीसगढ़ में छाए छालीवुड इंडस्ट्री प्रीमियर लीग के स्टार, मैदान में लगा रहे चौके-छक्के
भीषण गर्मी में हो रहे मुकाबले
बिग बैश भोपाल लीग के सभी मुकाबले भीषण गर्मी में खेले जा रहे हैं यानी पहला मैच सुबह 8.30 बजे से और दूसरा मैच दोपहर 1 बजे से खेला जा रहा है।
इस दौरान आसमान से खूब आग बरस (Cricket Dominates Heat) रही है।
28 मई से शुरू हुई लीग में औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा है।