हाइलाइट्स
-
पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए किया था आवेदन
-
3 हजार की मांग, 2-2 हजार रुपए में हुआ सौदा
-
घूस लेते एससीबी ने पासपोर्ट दफ्तर में दबोचा
Ambikapur ACB Action: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पासपोर्ट ऑफिस में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां एसीबी की टीम ने जूनियर पासपोर्ट ऑफिसर को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट किया है।
आरोपी ने पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी।
छत्तीसगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो (Ambikapur ACB Action) अंबिकापुर की टीम ने गुरुवार को अंबिकापुर के पासपोर्ट ऑफिस में 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रंगे हाथों अरेस्ट किया है।
आरोपी संकट मोचन राय पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत ले रहा था। एसीबी की कार्रवाई 10 दिन में दूसरी बार है।
नहीं हो पा रहा था वेरिफिकेशन
अंबिकापुर: Passport Office में ACB की बड़ी कार्रवाई, जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार#chhattisgarh #CGNews #passportoffice #ACB pic.twitter.com/cLW0TwNihA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 30, 2024
जानकारी मिली है कि बलरामपुर (Balrampur) जिले के दोलंगी के रहने वाले इसरार अंसारी समेत कुल चार लोगों ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अंबिकापुर (Ambikapur ACB Action) के प्रधान डाकघर पास स्थित पासपोर्ट कार्यालय में आवेदन किया।
यहां पदस्थ जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट आफिसर संकट मोचन राय इनका काम नहीं कर रहा था। ये सभी आवेदक पिछले एक माह से ऑफिस के चक्कर काट रहे थे।
लेकिन उनका पासपोर्ट वेरिफिकेशन का काम नहीं हुआ। जब आवेदकों ने अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने प्रति व्यक्ति तीन-तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
रिश्वत मांगने की पुष्टि के बाद एक्शन
एक माह से परेशान आवेदकों ने यह घूस देने की वजाय उक्त अधिकारी को रिश्वत (Ambikapur ACB Action) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कराना चाहा।
इसको लेकर उन्होंने रिश्वत लेने संबंधी शिकायत एसीबी के अंबिकापुर कार्यालय में की। एसीबी ने शिकायतकर्ताओं और जूनियर पासपोर्ट अधिकारी के बीच बातचीत का आडियो सुना।
रिश्व मांगे जाने की पुष्टि के बाद एसीबी (Ambikapur ACB Action) ने प्लान बनाकर एक्शन लिया। आवेदक इसरार अंसारी ने बताया कि जब उन्होंने 3000 के बदले प्रति व्यक्ति 2000 रुपए देने सहमति दी गई।
इसके बाद जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने की बात कही।
ये खबर भी पढ़ें: Royal Enfield New Bikes: Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगा अपनी 5 शानदार बाइक, जानें इंजन से लेकर लुक में क्या है खास
अधिकारी को एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा
जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर ने रिश्वत (Ambikapur ACB Action) के एवज में पासपोर्ट वेरिफिकेशन का वादा किया।
इस आधार पर एसीबी ने केमिकल वाले 8 जार रुपए के नोट देकर आवेदक को पासपोर्ट ऑफिस भेज दिया। ऑफिस में अधिकारी ने जैसे ही 8 हजार रूपए की रिश्वत अपने हाथ में ली, उसे पहले से मुस्तैद एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
टीम ने ऑफिस में ही जरूरी प्रक्रिया पूरी की और ऑफिसर को अरेस्ट कर लिया। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में हुई है।