BYD SEAL Delivery in India: भारत के साथ दुनिया में भी आने वाला समय इलेक्ट्रिक कारों का समय है।
अगर आप भी भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार (EV) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए है।
बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इसी बीच मार्च, 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई चीनी इलेक्ट्रिक कार BYD Seal को जबरदस्त बुकिंग मिल रही है। BYD Seal की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 26 मई को एक ही दिन में कंपनी ने 200 यूनिट कार की डिलीवरी कर डाली थी।
इस कार का लोगों में अच्छा खासा क्रैज देखने को मिल रहा है। आपको बता दें अब तक इस कार के लिए कंपनी को 1,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
ग्राहक 1.25 लाख रुपये की टोकन राशि से कार को बुक कर सकते हैं। कार की सबसे ज्यादा डिलीवरी भारत के दिल्ली एनसीआर, मुंबई बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में की गई है।
BYD Seal की रेंज
चीनी कंपनी ने BYD SEAL में 61.4 kwh और 82.5 kwh का बैटरी पैक दिया है। अगर इस कार की रेंज की बात करें तो इसका डायनैमिक वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 510 किमी की रेंज देता है।
वहीं BYD SEAL का प्रीमियम वेरिएंट 650 किमी और परफॉर्मेंस वेरिएंट 580 किमी की रेंज देता है।
जोकि एक अच्छी रेंज मानी जा रही है। कार में 5 बैठ सकते हैं। BYD Seal कार में 50 लीटर का फ्रंट ट्रंक कैपिसिटी और 400 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
ग्लोबल स्तर पर इस कार का सीधा मुकाबला Tesla Model 3 से होगा। सेफ्टी के लिहाज से कार में ADAS लेवल-2, 9 एयरबैग्स समेत कई फीचर्स दिए हैं।
जो सब मिलकर इस कार को एक बेहतरीन कार बना रहे हैं।
कई फीचर्स से लैस है EV BYD Seal
अगर हम इस न्यू कार के डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक सेडान में बूमरैंग आकार के LED DRLS और पूरी चौड़ाई वाली LED टेललाइट्स के साथ क्रिस्टल LED हेडलैंप दिए हैं।
लेटेस्ट कार के केबिन में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड और वेंटीलेटेड फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, 15.6-इंच की टचस्क्रीन और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
ये सारे फिचर्स ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। इसके हाई वेरिएंट में हेड-अप डिस्प्ले, टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन, पैनोरोमिक सनरूफ और एडेप्टिव डैम्पर्स जैसी टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
क्या है इस न्यू BYD Seal की प्राइज
कंपनी की ओर से BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान कार की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 41 लाख रुपये से शुरु होती है। इस कीमत पर इसके डायनैमिक वेरिएंट को ऑफर किया जाता है।
इसके अलावा इसके प्रीमियम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 45.55 लाख रुपये और परफॉर्मेंस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 53 लाख रुपये तय की गई है।
इस कीमत पर भी कार का काफी क्रैज बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- बेफिक्र होकर खरीदें इलेक्ट्रिक कार: 10 मिनट में होगी फुल चार्ज, सामने आई नई टेक्नोलॉजी!