जबलपुर में एक्शन के बाद कलेक्टर से सीधी बात कलेक्टर दीपक सक्सेना से खास बातचीत, बंसल न्यूज डिजिटल पर बोले जबलपुर कलेक्टर मैंने अपना पर्सनल वाट्एसऐप नंबर जारी किया. इस पर पहले दिन 300 से ज्यादा शिकायतें आई, शिकायतों के बाद समझ आई मामले की गंभीरता. हमने किया पुस्तक मेला लगाने का फैसला- सक्सेना, इस फैसले के बाद बढ़ा जनता का भरोसा. गुप्त सूत्रों से पता चला फर्जी किताबें छापने का मामला, 9 अप्रैल को हमने की थी पहली बड़ी कार्रवाई, बिना ISBN नंबर की 25 हजार किताबें की जब्त. सरकार से तय है स्कूल बैग के वजन की गाइडलाइन