हाइलाइट्स
-
बोर्ड परीक्षाओं के खराब रिजल्ट को लेकर सचिव ने लिखा पत्र
-
प्राचार्यो से पूछा जाएगा रिजल्ट खराब होने कारण
-
कलेक्टरों को भी प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा
CG School Education: छत्तीसगढ़ में स्कूल एजुकेशन को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में अब सरकारी स्कूलों के रिजल्ट को लेकर विभाग ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
जिसके तहत विशेष तौर से बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर विभाग के सचिव सिद्धार्थ परदेशी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू को लेटर लिखा है
और प्रदेश के सभी सरकारी हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मांगा है।
बताया यह जा रहा है कि जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब होगा, उन स्कूलों के प्राचार्यों को तलब किया (CG School Education) जाएगा।
खराब रिजल्ट वाले प्राचार्य होंगे तलब
समझा यह जा रहा कि जिस स्कूलों का रिजल्ट खराब होगा। उन स्कूलों के प्राचार्यों से जवाब तलब (CG School Education) किया जाएगा।
उनसे पूछा जाएगा कि आखिर रिजल्ट खराब क्यों हुआ है। इसके लिए कौन दोषी है?
इसमें प्राचार्य अपने स्कूलों के टीचर्स की परेशानियां और कमियां भी गिना सकते हैं।
यहां बता दें, सरकार ने स्कूलों के टीचर्स को वेतन और इंफ्रास्ट्रेक्चर पर पर्याप्त खर्च किया है और प्राचार्यों के प्रस्तावों के अनुसार संसाधनों की आपूर्ति की है।
ऐसे में अब प्राचार्यों पर खराब रिजल्ट को लेकर दबाव है।
प्राचार्यों की जिम्मेदारी होगी तय
इस मामले (CG School Education) में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ परदेशी का कहना है कि इससे पता चलेगा कि किस स्कूल का कैसा प्रदर्शन है?
इससे प्राचार्यों की जिम्मेदारी भी तय होगी। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब होगा,
उस जिले के कलेक्टर से बात करके प्रयास किए जाएंगे कि उन स्कूलों का रिजल्ट बेहतर कैसे किया जाए?
ये खबर भी पढ़ें: सीजी शराब घोटाला: EOW ने अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित के बेटों को लिया हिरासत में, होगी पूछताछ
इससे पहले क्वालिटी एजुकेशन पर जोर
इससे पहले (CG School Education) छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में क्वालिटी एजुकेशन पर काम करना प्रारंभ किया।
जिसके तहत राइट टू एजुकेशन के साथ मोटी फीस और कमीशन को लेकर प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए गए।
जिसके बाद कलेक्टर्स को प्राइवेट स्कूलों की मीटिंग लेकर राइट टू एजुकेशन कर रिव्यू करने के लिए कहा गया।