छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. लोकसभा चुनाव के बाद साय सरकार. युवाओं को बड़ी सौगात देने वाली है. आचार संहिता खत्म होते ही सरकार नौकरियों का पिटारा खोलने वाली है. कई विभागों में लंबित भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है. इन भर्तियों में सबसे ज्यादा भर्ती शिक्षा विभाग में होगी. बंसल न्यूज से बातचीत में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि बीजेपी सरकार ने वादा किया है कि एक लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. जिसमें 33 हजार शिक्षकों की भर्तियों का प्रस्ताव मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेजा है. अनुमति मिलती ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.