हाइलाइट्स
-
डोंगरगढ़ शहर में जा सकती है कांग्रेस सरकार
-
बीजेपी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव भेजा
-
बीजेपी के पास बहुमत, फिर भी कांग्रेस सरकार
CG News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों में उठापटक शुरू होने वाली है। चुनाव आचार संहिता के बाद ऐसा होगा। बता दें कि प्रदेश से कांग्रेस सरकार जाने के 6 महीने बीते हैं।
जहां नगर पालिकाओं (CG News) में कांग्रेस समर्थित अध्यक्षों की कुर्सी खतरे में लग रही है। इसके चलते राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में इस समय सियासी उठापटक जारी है।
जहां नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के 14 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, बीजेपी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
इधर वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि राजनांदगांव (Rajnandgaon News) जिले के डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद में चुनाव (CG News) के दौरान 24 पार्षद विजयी रहे थे। यहां 24 वार्ड हैं।
बीजेपी के पास 14 पार्षद हैं। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के पास 10 में से 1 पार्षद की मृत्यु हो गई है। इसके बाद कांग्रेस के पास 9 पार्षद बचे हैं। ऐसे में प्राथमिक रूप से बीजेपी शहर में सरकार बनाने में सक्षम हैं।
साल के आखिरी में होगा चुनाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ (CG News) की कई नगर पालिकाओं में परिषद के चुनाव इस साल के आखिरी में होना है। ऐसी परिस्थिति में बीजेपी अपने 14 पार्षदों के साथ वर्तमान कांग्रेस पार्टी समर्थित अध्यक्ष को चुनौती देगी।
इसके साथ ही अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (CG News) लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। अब देखना यह है कि साल के आखरी में नगरीय निकाय चुनाव होना है।
ऐसे में क्या प्रशासन यह पद स्वयं संभालेला या चुनाव कराए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: LIC: अब ये भरोसेमंद सरकारी बीमा कंपनी ने की हेल्थ इंश्योरेंस में उतरने की तैयारी, ज्यादा लोगों को बीमा देना होगा लक्ष्य
कलेक्टर का सीएमओ को निर्देश
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम के खिलाफ धारा 43(क) के तहत अविश्वास प्रस्ताव (CG News) लाने हेतु राजनादगांव कलेक्टर को पत्र लिखा था।
इसके माध्यम से निवेदन किया है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए पार्षदों के हस्ताक्षर सत्यापन कर भेजने के लिए आदेश दिया है।
ऐसे हालातों में डोंगरगढ़ (Dongargarh News) शहर में कांग्रेस की सरकार (CG News) जा सकती है। पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पत्र में 6 बिंदुओं पर अध्यक्ष पर कमीशन खोरी, विपक्ष के पार्षदों के वार्ड में हस्ताक्षेप और गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।