मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है.. कमलनाथ ने कई मुद्दों को लेकर एमपी की बीजेपी सरकार से सवाल पूछा है…उन्होंने लिखा- क्या मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने प्रदेश को हर मोर्चे पर सबसे पीछे करने की क़सम खा ली है? पहले ख़बर आयी कि मध्य प्रदेश का शिक्षा बोर्ड देश में सबसे ख़राब प्रदर्शन वाले राज्यों में पहुंच गया है और अब खबर है कि मध्य प्रदेश निर्यात के मामले में 13वें स्थान से लुढ़ककर 15वें स्थान पर पहुंच गया है। उधर महिला सुरक्षा, दलित और आदिवासी सुरक्षा के मामले में मध्य प्रदेश का रिकॉर्ड और भी ख़राब हो गया है। स्वास्थ्य शिक्षा का हाल यह है कि मध्य प्रदेश की पहचान व्यापम और नर्सिंग जैसे घोटालों से होने लगी है। मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि समाज की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था, हर पहलू पर इतनी नाकामी क्यों हासिल हो रही है? इससे बढ़कर चिंता की बात यह है कि मध्य प्रदेश सरकार इन सारे विषयों पर एकदम चुप है। क्या जनता के विकास के ये सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर सरकार की प्राथमिकता से बाहर हो गए हैं? ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश की सरकार ने ज़मीनी सचाई से पूरी तरह पीठ फेर ली है और प्रदेश को उसके हाल पर छोड़ कर, ख़ुद सिर्फ़ झूठी ब्रांडिंग से अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त हो गई है।
CG Weather: छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते से और बढ़ेगी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
CG Weather: छत्तीसगढ़ में उत्तरी छोर से आने वाली हवाएं ठंडक घोल रही हैं। जिससे आने वाले दिनों में सर्दी...