हाइलाइट्स
-
हाईवे पर रोड किनारे मिली युवक-युवती की लाश
-
व्यापारियों ने किया शहर में किया चक्का जाम
-
प्रेम प्रसंग के चलते दोनों की हत्या की आशंका
Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलरामपुर में बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत सोनी और एक युवती की हत्या कर दी गई है।
दोनों के शव को बलरामपुर-अंबिकापुर मुख्यमार्ग NH-343 पर रोड़ किनारे मारकर फेंक दिया गया है। जानकारी मिली है कि दोनों युवक-युवती के शव आस-पास मिले हैं, इससे मामला प्रेम-प्रसंग से जोड़कर पुलिस देख रही है।
घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरखी जंगल की है। इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने शहर बंद कर कर चांदो चौक पर चक्काजाम किया और जमकर हंगामा किया।
जानकारी मिली है कि डुमरखी ढाबे से लगभग 100 मीटर दूर जंगल में दोनों युवक-युवती की लाश (Chhattisgarh Crime) पुलिस ने बरामद की है।
युवक की पहचान सुजीत सोनी (25) और युवती की पहचान किरण काशी (20) निवासी बलरामपुर के रूप में हुई है।
व्यापारियों ने किया जमकर हंगामा
दोनों की लाश मिलने के बाद बलरामपुर (Balrampur News) में व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया और शहर बंद कर चक्काजाम किया।
वहीं व्यवसायी परिवार के युवक और युवती की लाश को जलाने की कोशिश भी की। इस मामले में प्रेम-प्रसंग को लेकर मर्डर की आशंका पुलिस को है।
वहीं हत्या (Chhattisgarh Crime) को लेकर लोगों में आक्रोश है। बलरामपुर के चांदो चौक पर व्यापारियों ने चक्काजाम कर नारेबाजी भी की।
अंबिकापुर से FSL टीम पहुंची
इस घटना की सूचना के बाद बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटना (Chhattisgarh Crime) स्थल पर अवलोकन किया। एसपी ने इस संबंध में जानकारी दी कि शुरुआती जांच में दोनों की हत्या की गई है।
दोनों के गले और हाथ में धारदार हथियार (Chhattisgarh Crime) के निशान मिले हैं। अंबिकापुर से FSL की टीम बलरामपुर पहुंची है।
इसकी जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं बलरामपुर थाने की टीम भी मौके पर है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नारायणपुर के पद्मश्री हेमचंद मांझी क्यों लौटाना चाहते हैं पुरस्कार? इस धमकी के बाद लिया निर्णय
प्रेम प्रसंग का अंदेशा
प्रथम दृष्टया में पुलिस को यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, पुलिस ने प्रेम प्रसंग का अंदेशा जताया है। सुजीत सोनी के पिता नंदलाल सोनी बलरामपुर के बड़े व्यापारी हैं।
युवती कॉलेज की छात्रा बताई हैं। परिस्थिति और साक्ष्यों के अनुसार प्रेम प्रसंग की बाता सामने आ रही है। इसी के चलते दोनों की हत्या की गई होगी।