IRCTC Bali Honeymoon Tour package 2024: बीते एक महीने से थमे विवाह मुहूर्त एक महीने बाद फिर शुरू होने जा रहे हैं। गुरु उदित होने वाले हैं लेकिन शुक्र अस्त होने से शादियां अभी एक महीने और नहीं हैं।
जुलाई में विवाह मुहूर्त एक बार फिर शुरू हो जाएंगे। ऐसे में यदि आप भी अपनी लाइफ पार्टनर के साथ विदेश में जाकर हनीमून बनाने का प्लान कर रहे हैं तो चलिए आज आपको बताते है आईआरसीटीसी के हनीमून टूर पैकेज में आप कहां-कहां जा सकते हैं।
शादी के बाद नए जीवन साथी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत बेहद खास होती है। इसकी शुरुआत होती है हनीमून के साथ। क्योंकि यही समय है जब वे सबसे पहले अकेले होते हुए भी साथ होते हैं। तो चलिए जानते हैं आज आईआरसीटीसी (IRCTC Tour Package for Honeymoon 2024) के ऐसे टूर पैकेज के बारे में। जिसमें आप विदेश यात्रा पर जाने का सपना पूरा कर सकते हैं। इस विदेश टूर पैकेज का किराया कितना हैं, इसमें आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी चलिए चैक करते हैं।
IRCTC का बाली हनीमून टूर पैकेज
अगर आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ विदेश जाकर हनीमून का प्लान (Honeymoon Planning) कर रहे हैं तो इसके लिए आप आईआरसीटीसी के बाली हनीमून टूर पैकेज में बुकिंग (IRCTC Bali Honeymoon Tour package 2024) कर सकते हैं।
अंग्रेजी न आने की टेंशन खत्म, मिलेगी गाइड की सुविधा
कई बार ऐसा होता है कि इंग्लिश न बोल पाना आपके विदेश टूर में सबसे अधिक रुकावट बनती है।
ऐसे में यदि आपके साथ भी कुछ इस तरह की समस्याा है तो आप बिना टेंशन किए इस टूर पैकेज में बुकिंग कर सकते हैं। वो इसलिए क्योंकि इस टूर पैकेज में आपको इंग्लिश में ट्रांसलेट करने वाले गाइड की फैसिलिटी दी जाएगी।
बाली के लिए विदेश यात्रा में ये दो टूर पैकेज शामिल
1- कोलकाता से बाली टूर पैकेज (IRCTC BALI TOUR PACKAGE)
इस पैकेज की शुरुआत दो महीने बाद यानी 11 अगस्त से हो रही है।
इस पैकेज में आपको 6 दिन और 5 रातों का टूर पैकेेज देगा।
इस पैकेज में यदि दो लोग एक साथ यात्रा जाने के लिए टिकिट बुक करते हैं तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 81,700 रुपये का है।
ये सुविधा में आपको डीलक्स एयर कंडीशन बस की सुविधा मिलेगी।
अंग्रेजी नहीं जानते हैं तो आपको अंग्रेजी बोलने वाला गाइड भी दिया जाएगा।
70 वर्ष तक का यात्रा बीमा रहेगा।
इसमें 3-स्टार डीलक्स होटल में 5 रातों का स्टे आपको मिलेगा।
आपको होटल में हर रोज ब्रेक फास्ट दिया जाएगा।
फ्लाइट के माध्यम से आने-जाने की टिकट दी जाएगी।
इस टूर पैकेज में बाली में सभी घूमने लायक पर्यटन स्थल में आपको बस सुविधा भी दी जाएगी।
2- दिल्ली से बाली टूर पैकेज (IRCTC BALI TOUR PACKAGE)
अगर आप दिल्ली से बाली तक का सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस हनीमून टूर पैकेज में टिकट बुकिंग कर सकती हैं।
इसकी शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है।
इस टूर पैकेज में 5 रात और 6 दिनों का पैकेज मिलेगी।
इसमें दो लोगों को साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति टूर पैकेज 91,000 रुपये का पड़ेगा।
अगर आप भी भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज आईआरसीटीसी से फायदा उठाकर टिकट बुक करें।
टूर पैकेज में क्या-क्या
अगर आप ये टूर पैकेज बुक करते हैं तो इसमें आपको गाइड के साथ-साथ ट्रेवल के लिए फ्लाइट टिकट मिलेगी। इसके अलावा घूमने के लिए बस सुविधा और रहने की होटल की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही इसमे अलग-अलग घुमाने का जिम्मा भी भारतीय रेल के तहत आईआरसीटीसी का होगा।
ऐसे बुक करें अपनी टिकिट
1- सबसे पहले आपको गूगल पर IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाना होगा।
2- इसके बाद यहां पर उस डेस्टिनेशन की लोकेशन को डालना है, जहां आप जाना चाहते हैं।
3- इसके बाद अगर भारतीय रेलवे द्वारा उस लोकेशन पर टूर पैकेज दिया जा रहा है, तो आपके सामने पैकेज का अमाउंट दिखाई देगा।
4- अब आपको वेबसाइट पर बुक नाव के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना है।
5- जैसे ही आप बुक नाव पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक और पेज ओपन होगा।
6- इसपर आपको सबसे पहले आपको बेसिक डिटेल्स, पैसेंजर डिटेल्स और फिर अंत में रिव्यू भरना होगा।
7- रिव्यू में आपको भरी गई डिटेल्स को चेक करने का ऑप्शन मिलता है।
8-यहां वेबसाइट पर आपको अपने हिसाब से टूर पैकेज चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
9- अगर आप इस पैकेज में होटल या खाना नहीं करना चाहते हैं, तो आप बेसिक डिटेल्स में जाकर इसका चुनाव कर सकते हैं।
10- इसकी सबसे खास बात आपका आईआरसीटीसी ऐप पर अकाउंट भी होना चाहिए।
तभी बुक कर पाएंगे।
11- अगर आपका IRCTC के एप डाउनलोड नहीं है तो पहले अकाउंट बना लें। उसके बाद टिकिट बुक करें।
यह भी पढ़ें: