हाइलाइट्स
-
प्रदेश के कई जिलों में लू का रेड अलर्ट
-
निवाड़ी प्रदेश का सबसे गर्म शहर
-
निवाड़ी में 48.7 डिग्री पहुंचा तापमान
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में नौतपा के तीसरे दिन भी भीषण गर्मी का कहर जारी है। प्रदेश में आज निवाड़ी सबसे गर्म शहर रहा. निवाड़ी के पृथ्वीपुर में तापमान 48.7 डिग्री पहुंच गया. आज प्रदेश के 5 शहरों में 47 डिग्री से ऊपर तापमान रहा.
प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान वाले शहर
निवाड़ी समेत 4 शहरों में तापमान 47 डिग्री के पार पहुंचा है. दतिया में तापमान 47.4 डिग्री, खजुराहो में 47.2 डिग्री, गुना में 47.2 डिग्री, अशोकनगर 47.1 डिग्री और दमोह में 47 डिग्री रहा. वहीं राजगढ़ में पारा 46.8 डिग्री, सागर, सीहोर और ग्वालियर में पारा 46.7 डिग्री, शिवपुरी में पारा 46 डिग्री तापमान रहा. राजधानी भोपाल में 44.8 डिग्री, जबलपुर में 44.5 डिग्री, उज्जैन में टेम्प्रेचर 43.8 डिग्री, इंदौर में 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
MP में नौतपा बरसा रहा आग: इन जिलों में लू का रेड अलर्ट, यहां हो सकती है बूंदाबांदी; जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत#MPNews #Nautapa #Weather #WeatherUpdate
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/KfrckrJ3m6 pic.twitter.com/vK2Ddmyvea
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 27, 2024
यहां लू का रेड अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने रतलाम, धार और राजगढ़ में लू का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 46 जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी।
आज प्रदेश के सभी बड़े शहरों में भीषण गर्मी पड़ेगी। जबलपुर में दिन में तेज़ हवा के साथ काफी बादल छाए रह सकते हैं।
दोपहर बाद कभी-कभी गरज और बूंदाबांदी हो सकती है। जो कि शाम और रात तक जारी रह सकती है।
सोमवार के लिए अलर्ट
रेड अलर्ट: रतलाम, धार और राजगढ़ में लू का रेड अलर्ट।
ऑरेंज अलर्ट: उज्जैन, इंदौर, भिंड, शिवपुरी, गुना और अन्य।
येलो अलर्ट: भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, नीमच, सतना, सीधी, सिंगरौली और अन्य।
यह है मौसम विभाग का अनुमान
IMD के मुताबिक, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही उत्तरी भाग भी काफी गर्म है।
आज यानी सोमवार को भी मौसम (MP Weather Update) गर्म रहेगा और आने वाले सप्ताह में भी यही स्थिति बनी रहने के अनुमान हैं।
नौतपा के दूसरे दिन भी जमकर तपा प्रदेश
नौतपा के दूसरे दिन रविवार को भी पूरा मध्यप्रदेश जमकर तपा। राजगढ़, शाजापुर, निवाड़ी, सागर, गुना, खजुराहो और सीहोर जिले सबसे गर्म रहे।
यहां पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया था। भोपाल-सागर में तो 10 साल में दूसरी बार टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा रहा।
जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत?
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में इस समय नौतपा के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के कई जिलों में लू का रेड अलर्ट है, तो कहीं बूंदा-बांदी के आसार हैं।
प्रदेश में सप्ताह भर तक भीषण गर्मी का असर रहेगा, इसके बाद गर्मी से राहत मिल सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव