Bansal News Admission Fair 2024: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 21 मई से शुरु हुए बंसल न्यूज एडमिशन फेयर (Bansal News Career 2024) का आज 26 मई को समापन हो गया है।
इस एडमिशन फेयर में टॉप 19 कॉलेजों ने हिस्सा लिया। इस बंसल न्यूज एडमिशन फेयर की सबसे अच्छी बता यह रही की इसमें 12वीं पास स्टूडेंट को अपने करियर से संबंधित हर उस सवाल का जबाव मिला जिसे जानने के लिए उन्होंने इस एडमिशन फेयर का हिस्सा बने थे।
एडमिशन फेयर में शामिल हुए सभी कॉलेजों की फैक्लटी ने स्टूडेंट्स को उनके करियर के बारे में गाइडेंस दी।
बंसल न्यूज ने किया कॉलेजों को सम्मानित
भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पर एडमिशन फेयर आयोजित किया गया था जिसमें भोपाल के लगभग 19 कॉलेज शामिल हुए थे। सभी कॉलेजों की फैक्लटी ने स्टूडेंट्स को 6 दिनों तक प्रॉपर करियर गाइडेंस दी।
इन 6 दिनों में Sage University, Graphic Era University, Rabindra Nath Tagore University, Mansarovar Global University, Jagran Lake University, IES University, LNCT University, Parul University, Bansal Group of Institution, Oriental Group of Institution, Scope Global University, Sam Global University, Vikramaditya Group of Institution, Akash International, Career Collage, Mittal Group of Institution, Truba Group of Institution और IES Public School ने स्टूडेंट्स को सफल करियर के बारे में जानकारी दी।
एडमिशन फेयर के आखिर में बंसल न्यूज की तरफ से डॉ ऋषिकेश रावत ने सभी कॉलेजों को सम्मानित किया।
एडमिशन फेयर को हुए 3 साल
आज 26 मई को बंसल न्यूज के एडमिशन फेयर का समापन हुआ जो 6 दिनों तक चला और स्टूडेंट्स की हर संभव मदद की इसी के साथ 12 वीं में अच्छे नंबरों से पास होने वाले कई स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया गया।
बसंल न्यूज के इस एडमिशन फेयर को 2024 में तीन साल पूरे हुए। इस मौके पर सभी में अलग ही जोश देखने को मिला। इस एडमिशन फेयर में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
21 मई को हुआ था शुभारंभ
21 मई, मंगलवार को बंसल न्यूज एडमिशन फेयर का शुभारंभ किया गया था।
इस दौरान सेज ग्रुप (SAGE Group) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल और एलएनसीटी ग्रुप (LNCT Group) की डायरेक्टर स्वेता चौकसे सहित बंसल ग्रुप की डायरेक्टर दिशा बंसल ने फीता काटकर करियर फेयर की शुरुआत की थी।
22 मई को हुआ था फेलिसिटेशन
22 मई को हुए एडमिशन फेयर में फेलिसिटेशन सेरेमनी आयोजित की गई थी। यहां पर भोपाल के कई स्कूलों के स्टूडेंट्स, टीचर्स और उनके पेरेंट्स मौजूद रहे थे।
इस फेलिसिटेशन सेरेमनी (Bansal News Admission 2024) में हर स्कूल के टॉप 5 स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था।
इसके अलावा स्टूडेंट्स को मेडल पहनाए गए और उन्हें सम्मान के तौर पर बैग दिए गए थे।
22 मई को शाम में हुए एडमीशन फेयर के इवेंट में स्कोलर्स होम स्कूल के अनस अरमान, जया शर्मा और जयश्री चौहान को और श्री अरविंदो पब्लिक स्कूल के रुद्रिका सोनी, साक्षी चर्या, आशीष भुमकर, कनिष्क धानिलिया एवं शिवम सिंह को 12वीं में अच्छे मार्क से पास होने पर और अच्छी प्रतिशत प्राप्त करने पर मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था।
इसी साथ उनके अच्छे भविष्य के लिए उन्हें गाइड किया गया था।
प्रेशर में आकर न लें गलत फैसला
बंसल न्यूज डिजिटल से बात करते समय करियर काउंसलर ने बच्चों को कई तरह की सलाह दीं।
उन्होंने कहा कि कई बार बच्चे अपने दोस्तों, परिवार या दूसरों की बातों में आकर गलत फैसला ले लेते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे प्रैशर या फिर बहकावे में आकर ऐसा न करें।
हमेशा सोच-समझकर अपने पसंदीदा कोर्स या पंसदीदा फील्ड को ही चुनें।
फोटो क्रेडिट- मोहम्मद औसाफ