MP News: एमपी की राजधानी भोपाल में प्रकृति का अनोखा संयोग देखने को मिला है. यहां नीम के पेड़ में आम लगते हुए दिखाई दिए हैं. जी, हां ऐसा पेड़ कहीं और नहीं बल्कि एमपी सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर प्रहलाद पटेल के अवास पर है. जहां पर नीम के पेड़ पर आम लग रहे हैं. इसका वीडियो भी मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है.
प्रोफेसर कॉलोनी में है ये पेड़
आज भोपाल निवास पर नीम के वृक्ष पर आम के फल देखकर नज़दीक जाकर देखा तो मन गदगद हो गया ।किसी हुनरमंद बागवान ने वर्षों पहले यह प्रयोग किया होगा जो अचंभे से कम नहीं है । pic.twitter.com/TmZ2I0rfjT
— Prahlad Singh Patel ( वृक्ष से जल, जल से जीवन) (@prahladspatel) May 24, 2024
मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के निवास प्रोफेसर कॉलोनी में यह अनोखा पेड़ है. जिसमें नीम के पेड़ पर आम दिखाई दे रहे है. उनका बंगला सिविल लाइन में B-7 बंगले में स्थित है. इस उनके बंगले के आसपास बड़ी संख्या में पेड़ पौधे लगे हुए हैं. इन्हीं में से एक नीम का पेड़ है जब मंत्री प्रहलाद पटेल की नजर इस पेड़ पर पड़ी तो वे भी इसे देखकर हैरान हो गए.
किसी हुनरमंद बागवान ने यह प्रयोग किया होगा
प्रहलाद पटेल ने पेड़ का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि भोपाल निवास पर नीम के वृक्ष पर आम के फल देखकर नज़दीक जाकर देखा तो मन गदगद हो गया. किसी हुनरमंद बागवान ने वर्षों पहले यह प्रयोग किया होगा जो अचंभे से कम नहीं है. बता दें यह पेड़ अनोखे संयोग के साथ लगा हुआ जिसकी जड़ें नीम के पेड़ की हैं. लेकिन बीच में आम का पेड़ उगा है. जिसपर आम लग रहे हैं. यह संयोग किसी के प्रयोग का नतीजा है.
यह भी पढ़ें: एमपी पुलिस का अमानवीय चेहरा: चोरी के शक में ठेला लगाने वाले को जूतों से मारा, 3 दिन तक बांधकर रखा