हाइलाइट्स
-
सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांग
-
कोर्ट के आदेश को जल्द लागू करने की मांग
-
अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से की मुलाकात
CG SI Recruitment: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से रविवार को रायपुर में उनके बंगले पहुंचकर मुलाकात की. दरअसल 8 महीने पहले हुए सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा के परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए हैं. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने SI भर्ती के लिए फिजिकल इंटरव्यू लेने के लिए कोर्ट के आदेश को जल्द पूरा करने की मांग की है.
विभाग अपना काम कर रहा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा
अभ्यर्थियों ने मीडिया को बताया कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उन्हें कहा है कि एसआई भर्ती परीक्षा (CG SI Recruitment) के नतीजों को लेकर विभाग अपना काम कर रहा है. हाई कोर्ट के विभाग को जो भी निर्देश हैं, उसका पालन किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों से कहा कि मैं चुनाव के चलते व्यस्त हूं, चुनाव के बाद मैं व्यक्तिगत रूप से बात करूंगा.
हाईकोर्ट ने चयन प्रक्रिया पूरा करने का दिया आदेश
दरअसल कुछ दिनों पहले ही बिलासपुर हाईकोर्ट ने एसआई-प्लाटून कमांडर पद के 370 महिला कैंडिडेट्स की जगह 370 पुरुष कैंडिडेट्स को 90 दिनों के भीतर चयन प्रक्रिया पूरा करने का आदेश दिया है.
बता दें कि एसआई-प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए मेरिट सूची जारी की गई थी. व्यापम ने आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए कैटेगरी वाइज लिस्ट जारी की थी. जिसके चलते जनरल कैटेगरी के बहुत से अभ्यर्थियों का नाम लिस्ट में नहीं आ सका.
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों ने व्यापम की सूची को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपने-अपने वकील के जरिए अलग-अलग याचिकाएं दायर की थी.
यह भी पढ़ें: CG News: बिजली विभाग के कर्मचारियों की इस हरकत से गुस्साए डिप्टी CM विजय शर्मा, काफिला रुकवाकर लगाई फटकार