MP Police: एमपी के ग्वालियर से पुलिस का आमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां पुलिस ने चोरी के शक में एक ठेला संचालक को पकड़कर थाने में ले गए. जहां पुलिसकर्मियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. युवक को पुलिसवालों ने जूतों से पीटा इसके साथ ही उसे तीन दिन तक बांधकर थाने में रखा. पुलिस की थर्ड डिग्री से यूवक के हाथ, चेहरे पर निशान बन गए है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन की नींद खुली. इसके बाद तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है.
बीना सबूत के पीटा
शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर परिजन थाने में जमा हुए इसके बाद पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी चोरी का झूठा आरोप लगा रहे हैं. उनके पास कोई सबूत नहीं है. इस मामले में देर रात हवलदार शैलेंद्र दीक्षित, आरक्षक मुरारी और बनवारी शर्मा को निलंबित किया गया है. पुलिस ने गोलपहाड़िया निवासी अवधेश खटीक (35) को चोरी के शक में पकड़ा था. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का फुटेज मिला था. हालांकि मामले की जांच की जा रही है, पर्याप्त सबूत अभी नहीं मिले हैं.
झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
फिलहाल अवधेश खटीक अस्पताल में भर्ती है. उसने बताया कि पुलिस ने हवालात में बंद कर तीन दिन तक पीटाई की और हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करा दिया. टीआई ने दारू के केस में अंदर करने की बात कही. तीन दिन तक थाने में रखा और परिजनों ने जब गिरफ्तारी मांगी तो पुलिस ने नहीं दिखाई. इसके बाद परिजनों ने एसपी के पास इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने पर एसपी ने मामले का संज्ञान लिया. एसपी ने कहा की मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: देश में सबसे खराब MP के 10वीं का रिजल्ट: स्कूलों में पढ़ाने शिक्षक ही नहीं, अब कमलनाथ ने सरकार से पूछा ये सवाल