Electric Scooters Under 50000: देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं हर कोई इनसे परेशान रहता है क्योंकि आम जीवन में रोजाना के कामों को करने के लिए आपको गाड़ी का इस्तेमाल करना ही पड़ता है और आप चाह कर भी अपने पैसे नहीं बचा पाते हैं।
अब पेट्रोल की टेंशन खत्म: आप खरीद सकते हैं 50 हजार से कम के इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100 कि.मी. से ज्यादा की है रेंज#electricvehicle #evehicle #electricscooter #budgetfriendly
पूरी खबर यहाँ पढ़िए- https://t.co/XsEYmOSE3q pic.twitter.com/KDwRWDL532
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 26, 2024
मगर अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है हम आपके लिए ऐसे 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लेके आएं है जो आपके बजट में फिट बैठ जाएंगे और आपको रोजाना पेट्रोल का खर्चा भी बचा लेंगे।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज भी अच्छी है जिससे आपको बार-बार इन्हें चार्ज करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। आप रात में इसे चार्ज कर दिन भर इनसे घूम सकते हैं।
Komaki X-One Electric Scooter
Komaki Xone स्कूटर को भारतीय बाजार में अपनी कीमत और रेंज के अलावा अपने डिजाइन के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कोमाकी X-One इलेक्ट्रिक स्कूटर में शामिल खास फीचर्स में अल्ट्रा ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, पार्किंग असिस्ट के लिए क्रूज कंट्रोल जैसी कई खूबियों के साथ चार बैटरी वेरिएंट के साथ मार्केट में बिक्री किया जाता है।
कोमाकी के इस स्कूटर में बेहतर प्रदर्शन के लिए BLDC HUB मोटर को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 20-30 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है।
जिसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को कनेक्ट किया गया है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर भी ये बैटरी पैक 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। Komaki Xone स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 47,617 रुपये है और एक बार फुल चार्ज के बाद ये 100-120 kilometers की रेंज देता है।
Ujaas eGo LA Electric Scooter
Ujaas eGo LA Electric Scooter को अपनी रेंज और डिजाइन के साथ ही इसकी कम कीमत के चलते काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
इस स्कूटर को एक ट्रेंडी स्पोर्टी लुक दिया गया है। यही वजह है कि उसमें स्पोर्टी हेडलाइट के अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, व्हील लॉकिंग मैकेनिज्म, फाइंड माय स्कूटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे तमाम आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं।
साथ ही स्कूटर पर बैठने के लिए कंफर्टेबल सीट और मोबाइल चार्जिंग USB प्वाइंट की सुविधा भी इस स्कूटर में मिलती है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 75 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 34,880 रुपये से लेकर 39,880 रुपये के बीच हैं।
Yo Edge DX Electric Scooter
YO EDGE DX इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और फीचर्स के मुताबिक बेहद बजट फ्रेंडली साबित होती है। इसका रेंज और माइलेज काफी बेहतर है। YO EDGE DX स्कूटर खास तौर से शहरी इलाकों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होती है।
इस स्कूटर में खास सुविधा के तहत इसे USB चार्जिंग पोर्ट के माध्यम से भी चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर का राइडिंग रेंज 60 किलोमीटर है और इसकी टॉप-स्पीड 25 kmph तक जाती है। जबकि स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लेती है।
भारतीय बाजार में YO EDGE DX स्कूटर ₹49,086 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- बेफिक्र होकर खरीदें इलेक्ट्रिक कार: 10 मिनट में होगी फुल चार्ज, सामने आई नई टेक्नोलॉजी!