Charging of Electric Devices: आज इलेक्ट्रिक डिवाइस हर किसी की जरुरत बन गया है। इसके बिना लोगों का काम नहीं चल रहा है।
लोग तेजी के साथ पेट्रोल और डीजल के वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ सिफ्ट हो रहें हैं। इसी जरुरत को देखते हुए इलेक्ट्रिक डिवाइसेज की चार्जिंग को लेकर एक नया प्रयोग किया गया है।
बेफिक्र होकर खरीदें इलेक्ट्रिक कार: 10 मिनट में होगी फुल चार्ज, सामने आई नई टेक्नोलॉजी!#electriccar #technologynews #electricvehicle #automobile
पूरी खबर यहाँ पढ़िए- https://t.co/iNZ94Kdq5X pic.twitter.com/mvy9ZbYrDK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 26, 2024
जिससे आपकी ना सिर्फ डिवाइसेज बल्कि आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी को भी मिनटों में फुल चार्ज किया जा सकता है। ये कमाल कर दिखाया है भारतीय मूल के अमरीकी रिसर्चर अंकुर गुप्ता और उनकी टीम ने।
उन्होंने एक इलेक्ट्रिक कार को 10 मिनट और खराब लैपटॉप या फोन को एक मिनट के भीतर चार्ज (Fast Charging) करने की तकनीक खोज निकाली है।
ये रिसर्च कारगर साबित होती है तो वाहनों को तेजी और सुविधाजनक तरीके से चार्ज किया जा सकता है।
अंकुर गुप्ता ने बताया
अमेरिका स्थित कोलोराडो बोल्डर यूनिवर्सिटी में केमिकल एंड बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि इस सफलता से सुपरकैपेसिटर (Supercapacitors) जैसे अधिक कुशल एनर्जी स्टोरेज डिवाइस के विकास को बढ़ावा मिल सकता है।
जिससे भविष्य में पेट्रोल के वाहन कम और इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा देखने को मिलेंगे।
फास्ट चार्जिंग से चार्ज होंगे डिवाइसेज
जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (Proceedings of the National Academy of Sciences) में प्रकाशित एक स्टडी में रिसर्चर्स ने पता लगाया कि आयन (Ions) नामक छोटे चार्जड पार्टिकल्स सूक्ष्म छिद्रों के एक कंपलेक्स नेटवर्क के भीतर कैसे चलते हैं।
सुपरकैपेसिटर, ऊर्जा भंडारण उपकरण अपने छिद्रों में आयन संग्रह पर निर्भर करते हैं। यह बैटरी की तुलना में फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) और लंबे जीवन काल वाले होते हैं।
व्हीक्ल्स होंगे मिनटों में चार्ज
रिसर्चर्स के मुताबिक सुपरकैपेसिटर की प्राइमरी बात उसकी स्पीड पर निर्भर करती है।
रिसर्चर्स ने कहा कि यह खोज मिनटों में हजारों परस्पर जुड़े छिद्रों के कंपलेक्स नेटवर्क में बैटरी में आयन के फ्लो को बढ़ाती है।
अगर भारतीय मूल के रिसर्चर्स अंकुर गुप्ता और उनकी टीम का यह रिसर्च कारगर साबित होता है तो व्हीक्ल्स को तेजी और सुविधाजनक तरीके से चार्ज किया जा सकेगा।
जो बचत के साथ समय भी कम कर देगा। इस खोज के बाद इलेक्ट्रिक व्हीक्ल्स में क्रांति आ जाएगी और जिन लोगों को अभी चार्जिंग में लगने वाले समय की चिंता होती है वह भी इसे खरीदेंगे और मिनटों में वाहन चार्ज करेंगे।
यह भी पढ़ें- जल्द ही लॉन्च होगी जीप की नई कार: एक बार फुल चार्ज के बाद चलेगी इतने किलोमीटर, पेट्रोल की होगी टेंशन खत्म