CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में आज सुबह बारूद फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट हो गया है। अभी तक ब्लास्ट का कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं, इस खतरनाक ब्लास्ट में कई लोगों की घायल होने की आशंका जताई जा रही है। जबकि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।
लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत कार्य जारी है। मौके पर बचाव दल पहुंच गया है। वहीं, ब्लास्ट की सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दे दी गई है। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग बुजाने पर लगी हुई है। ब्लास्ट किन कारणों से हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं, बचाव कार्य पूर्ण होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
CG News: बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, कुछ लोगों के मारे जाने की खबर#bemetranews #factoryblast #cgnews #chhattisgarhnews pic.twitter.com/eqY4FyBm3V
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 25, 2024
घायलों को किया रायपुर रेफर
यह भीषण हादसा बरेला ब्लॉक के ग्राम बारसी में बनी बारूद फैक्ट्री में हुआ है। धमाका इतना खतरनाक था कि इसकी आवाज आसपास के गांव तक सुनाई दी थी, जिसके बाद लोग दौड़े आए। घायलों को मलबे के नीचे से निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करावाया गया है।
जबकि गंभीर रूप से घायलों को रायपुर के मेहाकारा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं, घटनास्थल पर बेमेतरा कलेक्टर और SDM समेत प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हुई हैं।
10 लोगों के मारे जाने की खबर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बारूद ब्लास्ट हादसे में अब तक 10 लोगों की मारे जाने की खबर आ रही है। मौके पर बरेला थाना पुलिस पहुंच चुकी है, साथ ही फायर ब्रिगेड भी स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं, बचाव कार्य चालू है।
ये भी पढ़ें- CG News: स्कूल में फांसी पर लटकती मिली तीसरी क्लास के छात्र की लाश, फंदे की ऊंचाई खड़े कर रहे सवाल