हाइलाइट्स
-
दूसरे क्वालिफायर में हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रन से हराया
-
हैदराबाद 2016 और 2018 में खेल चुकी है फाइनल
-
हैदराबाद एक बार चैंपियन भी रह चुकी
IPL 2024 Qualifier 2 SRH vs RR : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के फाइनल में जगह बना ली है।
24 मई (शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-2 मैच में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा (IPL 2024 Qualifier 2 SRH vs RR) दिया।
मुकाबले में राजस्थान को 176 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी।
हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह 2016 और 2018 सीजन का फाइनल भी खेल चुकी है।
A round of applause for the #TATAIPL 2024 FINALISTS 😍
𝐊𝐨𝐥𝐤𝐚𝐭𝐚 𝐊𝐧𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐑𝐢𝐝𝐞𝐫𝐬 🆚 𝗦𝘂𝗻𝗿𝗶𝘀𝗲𝗿𝘀 𝗛𝘆𝗱𝗲𝗿𝗮𝗯𝗮𝗱
A cracking #Final awaits on the 26th of May 💥
Scorecard ▶️ https://t.co/Oulcd2FuJZ#Qualifier2 | #SRHvRR | #TheFinalCall pic.twitter.com/bZNFqHPm8A
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
2016 के सीजन में तो हैदराबाद चैम्पियन भी बनी थी। अब आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई (रविवार) को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा।
कोलकाता की टीम ने पहले क्वालिफायर में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
अब देखना होगा कि हैदराबाद प्लेऑफ की हार का बदला लेकर क्या खिताब जीत सकेगी?
अभिषेक और शाहबाज ने गेंदबाजी से पलटी बाजी
मैच में टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान का स्कोर एक समय एक विकेट पर 65 रन था, लेकिन उसके बाद स्पिनर्स शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने मिलकर बाजी पलट दी।
शाहबाज ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और आर अश्विन को पैवेलियन भेजा।
वहीं अभिषेक ने संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के विकेट चटका दिए। ध्रुव जुरेल ने जरूर 35 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाकर राजस्थान को मैच में वापस कराने का प्रयास किया,
लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी।
राजस्थान के लिए जुरेल ने नाबाद फिफ्टी जमाई
जुरेल अपनी नाबाद 56 रन की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। वहीं यशस्वी ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 21 गेंदों पर 42 रन बनाए।
शाहबाज ने चार ओवर्स में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं अभिषेक ने चार ओवर्स में 24 रन देकर दो सफलताएं हासिल की।
टी. नटराजन और पैट कमिंस के खाते में एक-एक विकेट आया।
हेनरिक क्लासेन ने जड़ी हाफ सेंचुरी
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट पर 175 रन बनाए।
हैदराबाद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल हैं।
राहुल त्रिपाठी ने 37 और ट्रेविस हेड ने 34 रनों की का आतिशी पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके। आवेश खान को दो विकेट मिले।
हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए
दूसरे क्वालिफायर मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वापसी हुई।
वहीं श्रीलंकाई स्पिनर विजयकांत वियासकांत इस मैच से बाहर रहे।
ये खबर भी पढ़ें: केजरीवाल ने मोदी से पूछा: मोदी बताएं 75 के बाद प्रधानमंत्री रहेंगे या नहीं? , योगी के मुद्दे पर बीजेपी क्यों चुप है
दोनों के बीच हुए 20 मैचों में से 11 में हैदराबाद ने बाजी मारी
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच लगभग बराबर की टक्कर रही है। राजस्थान और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 20 मैच खेले गए,
जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 और राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच जीते हैं। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं।
इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मई को मुकाबला खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने एक रन से जीत हासिल की थी।