Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में बिभव कुमार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी पीए को कोर्ट ने चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल, आज (24 मई शुक्रवार) बिभव कुमार की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद उन्हें तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था। दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर चार की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बिभव कुमार अब 28 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से ले जाया जा रहा है। उन्हें 28 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। pic.twitter.com/fX2ROCMt3F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
बिभव कुमार ने की कोर्ट से ये अपील
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आज बिभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट लेकर पहुंची थी। वहीं, इस मामले में आरोपी बिभव कुमार ने अदालत से जांच के दौरान बरामद किए गए डीवीआर की सुरक्षा और उसे रिकॉर्ड पर रखने के लिए आवेदन दायर किया है।
बता दें कि स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को सीएम आवास से गिरफ्तार किया था। बिभव काफी समय से फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें सीएम आवास से ही धर दबोचा।
क्या है मामला?
आपको बता दें कि इस महीने की 13 तारीख को सुबह 9 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस को मारपीट के लिए कॉल जाता है, जिसमें महिला दिल्ली सीएम आवास में उसके साथ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाती है।
साथ ही वह खुद का नाम स्वाति मालीवाल बताती है। इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और तुरंत मामले पर संज्ञान लिया गया। इसके बाद पुलिस ने स्वयं आप राज्यसभा सांसद के घर जाकर उनका बयान दर्ज किया था और उनकी मेडिकल जांच करवाई थी।
#WATCH | On Delhi CM's aide Bibhav Kumar being sent to judicial custody, Defence counsel Adv Rajiv Mohan says, "… We moved an application under Section 165 to provide the list of search and seized items to the magistrate… He (Bibhav Kumar) has been sent to judicial custody… pic.twitter.com/2NphXyEdKL
— ANI (@ANI) May 24, 2024
बता दें कि मेडिकल में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी पीए के बिभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। स्वाति ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि बिभव ने उन्हें गालियां दी और काफी बेरहमी से पीटा था।
साथ ही स्वाति ने यह आरोप लगाए कि बिभव के कहने पर सीएम आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ भी छेड़छाड़ की गई।
ये भी पढ़ें- शादी में मिला कितना दहेज: अब देना होगा पूरा हिसाब, तभी बनेगा मैरिज सर्टिफिकेट; सरकार ने जारी किए आदेश
ये भी पढ़ें- मरीजों की जिंदगी मोबाइल फोन के सहारे: कर्नाटक में भारी बारिश के कारण बिजली संकट, डॉक्टर ऐसे निभा रहे हैं अपना कर्तव्य