हाइलाइट्स
-
पत्नी ने वीडियो में परिजनों पर ही कीटनाशक पिलाने का आरोप लगाया
-
एएसआई को आर्थिक अनियमितता के मामले में निलंबित किया गया था
-
एएसआई दिग्विजय ने भाई प्रताप और मां से अपने हिस्से की जमीन मांगी थी।
ASI Dies to Poisoning: निलंबित एएसआई की जहर खाने से मौत हो गई। एएसआई धार स्थित 34वीं बटालियन में पदस्थ था और आर्थिक गड़बड़ी मामले में निलंबित चल रहे थे।
निलंबित एएसआई दिग्विजय सिंह चौहान (45) की जहर खाने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत (Asi died to poisoning) हो गई।
इसी दौरान एएसआई की पत्नी छाया ने आरोप लगाया कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर सगे भाई, मां, भाभी और भतीजे ने जबरन दिग्विजय सिंह चौहान को जहर खिलाया (Asi died to poisoning) था।
मौत से पहले उपचार के दौरान पत्नी यह वीडियो बनाया था। जिसमें छाया ने ये गंभीर आरोप परिजनों पर लगाया।
जबरन कीटननाशक खिलाने का आरोप
सेगांव चौकी क्षेत्र के ग्राम लेहकू के रहने वाले एएसआई दिग्विजय चौहान निलंबित चल रहे थे।
उन्हें आर्थिक अनियमितता के मामले में निलंबित किया गया था।
आरोप है कि गुरुवार( 23 मई ) शाम को उन्हें कीटनाशक खिलाया (Asi died to poisoning) गया।
तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया।
आर्थिक अनियमितता केस में 22 लाख जमा कर चुके थे
इसके बाद रात 1.30 बजे इलाज के दौरान एएसआई चौहान की मौत हो गई।
पत्नी ने कहा कि पति ने आर्थिक अनियमितता के मामले में 22 लाख रुपए जमा कर दिए थे।
बंटवारे की संपत्ति में से 5 लाख और जमा करना थे। मेरे पति (दिग्विजय) ने भाई प्रताप और मां से अपने हिस्से की जमीन मांगी थी।
ये खबर भी पढ़ें:भोपाल में मासूम पर कुत्तों का हमला: नीलबड़ में स्ट्रीट डॉग ने बच्चे के पेट-कमर पर काटा, जेपी हॉस्पिटल में भर्ती
खरगोन एसपी मीना के क्या कहा?
खरगोन एसपी धर्मराज मीना का कहना है कि पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि निलंबित एएसआई ने खुद ही जहरीले पदार्थ का सेवन (Asi died to poisoning) किया था।
पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।