Best Post Office Scheme: प्रत्येक व्यक्ति सोचता है कि हमारा रोजमर्रा की कमाई से कुछ पैसे बच जाए।
अगर आप भी अपने पैसे को जमा करके मोटी रकम प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस के इन 5 स्कीम (Post Office Scheme) में जमा करके आप मालामाल हो सकते हैं।
आईए जानते हैं पोस्ट ऑफिस का वह कौन-कौन सी स्कीम है जो सबसे ज्यादा ब्याज देता है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme)
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) सरकार द्वारा समर्थित रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम है। वरिष्ठ नागरिक इस योजना में व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और टैक्स लाभ के साथ रेगुलर आय हासिल कर सकते हैं।
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम डाकघर की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली बचत योजना है। वरिष्ठ नागरिक कुछ जरूरी डॉक्युमेंट के साथ किसी नजदीक के डाकघर या किसी अधिकृत बैंक में इसके लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं।
किसान विकास पात्र योजना (Kisan Vikas Patra Yojana)
डाकघर की किसान विकास पात्र योजना (KVP) के तहत न्यूनतम निवेश 1000 रुपये कर सकते हैं। हालांकि अगर आप और अधिक निवेश करना चाहते हैं तो जितना चाहें पैसा लगा सकते हैं। सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से इस योजना में रिटर्न मिलता है।
पिछले साल अप्रैल 2023 में इसकी ब्याज दरों को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत किया गया था। पहले इस योजना में पैसे डबल होने में 120 महीने लगते थे, लेकिन अब 115 महीने यानी 9 साल सात महीने में ही पैसा डबल हो जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना को बेटियों के नाम पर निवेश करने के लिए बनाया है। इस योजना में सालाना 10,000 रुपए जमा कर सकते हैं, जो मैच्योरिटी के समय 4.48 लाख रुपए हो जाएगा।
यह अभियान देश की बेटियों का भविष्य बचाने के लिए शुरू किया गया है। इसमें बेटी के नाम पर माता-पिता या कोई अभिभावक सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं। यह स्कीम पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह सरकार द्वारा समर्थित है और ऊंचा ब्याज देता है।
इस योजना की सहायता से मैच्योरिटी पर एक साथ लंबी अवधि में नियमित निवेश किया जा सकता है। आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता किसी भी अधिकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)
पोस्ट ऑफिस का यह योजना बहुत ही खास है इस योजना में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको ब्याज दर 7.10% मिलता है वहीं न्यूनतम निवेश ₹500 आप कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच जाकर संपर्क कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS)
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में भी निवेशक को गारंटी रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में आप सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
इसके अलावा इस स्कीम में आपको बार-बार निवेश नहीं करना होता है यानी कि आपको lump sum investment करना होता है। वर्तमान में इस स्कीम में 7.4 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज मिलता है।