IndiGo New Business Class Service: एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अब बिजनेस क्लास सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह देश के सबसे बिजी और व्यावसायिक रूटों की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह सेवा शुरू करेगी।
यह सुविधा इस साल के आखिरी तक चालू हो जाएगी। एयरलाइन अगस्त में बिजनेस क्लास सर्विस के ऑफर, लॉन्च की तारीख और किराए के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगी।
इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Interglobe Aviation Ltd) कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही में बीते साल की तुलना में इंडिगो से यात्रा करने वाली यात्रियों की संख्या में लगभग 13 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इंडिगो ने कमाया डबल से ज्यादा मुनाफा (IndiGo Business Class )
बता दें कि घरेलू हवाई यात्रा की लगातार बढ़ती डिमांड की वजह से वित्त वर्ष 2024 के आखिरी तिमाही में इंडिगो ने दो गुना से ज्यादा का मुनाफा दर्ज किया। इंडिगो ने 1,894 करोड़ रुपये का फायदा दर्ज किया है , जो बीते साल 916 करोड़ रुपये था।
देश के भारत के विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (directorate general of aviation) के आंकड़ों से पता चला है कि वित्त साल 2024 की आखिरी तिमाही में बीते साल की तुलना में यात्रियों की संख्या में लगभग 13 फीसदी का इजाफा हुआ है।
जबकि इस साल अवधि में दूसरी एयलाइंस (IndiGo Business Class ) ने यात्रियों की संख्या में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। ईंधन लागत में 6.5% की वृद्धि हुई, जो राजस्व में वृद्धि से आगे निकल गई। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने पिछले वर्ष के लाभ के विपरीत, इस वर्ष विदेशी मुद्रा हानि की सूचना दी।
सीईओ (CEO) ने क्या कहा (IndiGo Business Class )
इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा- वित्त वर्ष 2023-24 (FY 2023-24) कई शानदार उपलब्धियों और नए मुकाम हासिल करने वाला साल रहा है। कंपनी की रणनीति के मजबूत क्रियान्वयन (strong execution) से लगातार परिणाम मिले हैं।
इसके साथ ही इंडिगो ने इस साल व्यस्त हवाई मार्गों पर अपनी उड़ानों में ‘बिजनेस कैटेगरी’ की सर्विसेज शुरू करने की घोषणा की है। पीटर एल्बर्स ने कहा कि एयरलाइन लगातार नई सेवा पेशकशों पर विचार कर रही है।
एल्बर्स ने कहा-भारत जिस तरह दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी कर रहा है, नए भारत को यात्रा व्यवसाय में चयन के अधिक विकल्प देना हमारा सौभाग्य है। हम इस नए दौर को लेकर रोमांचित हैं और लोगों एवं आकांक्षाओं को जोड़कर देश को पंख देना हमारी रणनीति, उद्देश्य है।