Lok Sabha Election 2024: देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व (Lok Sabha Election 2024) चल रहा है। पांच चरण में मतदान संपन्न हो गए हैं। अब केवल दो फेस के मतदान बाकी है। मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने के लिए नेता तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
इस बीच पश्चिम बंगाल में भापजा नेता की गाड़ी में चेकिंग के दौरान नोटों की गड्डियां पकड़ी गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के नेता की कार में 24 लाख रुपये बरामद हुए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के दासपुर में स्थित खुकुरदा नाके पर पुलिस की चेकिंग (Lok Sabha Election 2024) चल रही थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रशांत बेरा की वैगनआर वहां से जा रही थी। पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए भाजपा नेता की गाड़ी को रोका और चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान नेता की वैगनआर कार से 24 लाख रुपये की कैश मिला। नेता से यह कैश एक झोले में छुपाकर रखा हुआ था। कैश के अलावा गाड़ी के पीछे पार्टी के बैनर-पोस्टर भी रखे हुए थे।
BJP नेता की कार में मिले 24 लाख रुपये। pic.twitter.com/707rj3IQjP
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) May 24, 2024
पुलिस ने कब्जे में ली गड्डियां
पुलिस (Lok Sabha Election 2024) ने मौके पर मिली नगदी को कब्जे में ले लिया। वायरल वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के नेता साफ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। नेता ड्राइवर की साइड वाली सीट पर बैठे थे और उनके पैर के पास ही नोटों की गड्डियों से भरा झोला भी रखा हुआ था।
मौका ए वारदात में नगदी के साथ पकड़े जाने बावजूद बीजेपी नेता ने इस पर कोई सफाई नहीं दी है। हालांकि, भाजपा नेता नोटों से भरा झोला कि काम के लिए लेकर जा रहे थे इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है।
चिराग पासवान के रोड शो में बांटे पैसे
हाल ही में बिहार में पैसे बांटने का मामला सामने आया था। यह पैसे बिहार के वैशाली में बांटे गए थे। लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान के रोड शो के दौरान ही विधायक (Lok Sabha Election 2024) राजू कुमार सिंह लोगों को पैसे देते हुए नजर आए, जिसके बाद इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस मामले पर चुनाव आयोग से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Polling Booth Wise Data: बूथ वाइज वोटिंग डेटा नहीं होगा जारी, सुप्रीम कोर्ट ने ADR को लगाई फटकार
ये भी पढ़ें- CGPSC Bharti Scam: पीएससी घोटाले की CBI ने शुरू इन्वेस्टीगेशन, फॉरेंसिक लैब में होगी इन दस्तावेजों की जांच