हाइलाइट्स
-
पश्चिम बंगाल तक टकरा सकता है तूफान रेमल
-
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
-
ओडिशा समेत अन्य राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
Remal Cyclone: पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के तट पर भीषण चक्रवाती तूफान रेमल (Remal Cyclone) पहुंचने की संभावना बताई जा रही है।
इसे लेकर मौसम विभाग (Remal Cyclone) ने गुरुवार को बताया था कि पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना बताई थी।
इन राज्यों पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान रेमल (Remal Cyclone) के कारण 26-27 मई को पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के तटीय जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में उष्ण लहर (Excessive Heat) चल सकती है।
27 मई तक न जाएं बंगाल की खाड़ी
आईएमडी ने समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों को तट पर लौटने और 27 मई तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: Polling Booth Wise Data: क्या बूथ वाइज वोटिंग डेटा होगा जारी? आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें क्या है फॉर्म 17 सी?