हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली की कटौती
-
35 इलाकों में रहेगी बत्ती गुल
-
अलग-अलग समय पर होगी कटौती
Bhopal Power Cut: मध्यप्रदेश की राजधानी में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। आज यानी बुधवार 22 मई को भी शहर के 35 से ज्यादा इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी। आपको बता दें कि बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी। जिसके चलते शहर के इन इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगा। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम समय से निपटा लें, ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो।
जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें ऐशबाग, गुलमोहर, अहमदपुर, दीपड़ी, बाग सेवनिया, समर्धा जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
भोपाल में बिजली कटौती: शहर के 35 से ज्यादा इलाकों में होगी 5 घंटे तक कटौती, बिजली विभाग ने बताई ये वजह#bhopalnews #bhopalpowercut #powercut
पूरी खबर यहाँ पढ़िए- https://t.co/DBK0ldkXwW pic.twitter.com/y3SV6EwZOH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 22, 2024
ये इलाके होंगे प्रभावित
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
गुल मोहर, साउथ एन्क्लेव, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, शंकराचार्य नगर, धोबी घाट, रचना कॉम्पलेक्स, डीके गोल्ड, बाग उमराव दूल्हा, फतेहगढ़, बादल महल, हाथी खाना, इमामी गेट एवं आसपास के इलाके।
सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक
इंडस टाउन, हरिगंगा, कृष्णापुरम्, अनुजा विलेज , दीपड़ी, एस9 कॉलोनी, राधापुरम्, सेवाए सदन, सुभालय परिसर, नटराज, रिदम पार्क, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, चिनार कॉलोनी, समरधा टोला, पृथ्वी कोर्टयार्ड के साथ आसपास के इलाके शामिल रहेंगे।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
सुरुचि नगर, रिवेरा टाउन, निवेश नगर और आसपास के इलाके।
शाम 4 से 5.30 बजे तक
अहमदपुर, बाग सेवनिया, आदर्श नगर, निरूपम नगर के साथ आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड