Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली के सीएम हाउस में मारपीट के मामले में आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस आज मुंबई लेकर चली गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी बिभव ने अपने आईफोन फॉर्मेट करने से पहले उसका डेटा मुंबई में किसी व्यक्ति या डिवाइस को ट्रांसफर किया था. पुलिस उसी डेटा को हासिल करना चाहती है.
बिभव ने मुंबई में फॉर्मेट किया था अपना मोबाइल
बिभव कुमार फिलहाल 23 मई तक दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं. 18 मई को दिल्ली पुलिस ने बिभव की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन 5 दिन की ही रिमांड मिली. पुलिस ने अपनी रिमांड कॉपी में बताया था कि आरोपी बिभव कुमार ने खुलासा किया है कि उसने अपना मोबाइल कल ही मुंबई में फॉर्मेट किया है.
जबकि आरोपी के अनुसार, बिभव कुमार आईफोन यूज कर रहे हैं. ये डिवाइस पासवर्ड प्रोटेक्टेड है. पुलिस ने कहा कि अभियुक्त की व्यक्तिगत उपस्थिति और सहायता के बिना फोन को खोलना संभव नहीं है. आरोपी की मदद के बगैर इसमें मौजूद ऐप्स तक नहीं पहुंचा जा सकता है.
मुंबई में बिभव के गए सभी लोकेशन में जाएगी पुलिस
दिल्ली पुलिस मंगलवार को इस मामले की तह तक जाने के लिए बिभव को मुंबई लेकर गई है. मुंबई में पुलिस हर उस जगह जाएगी जहां-जहां बिभव गया था. पुलिस के लिए सबसे अहम ये जानना है कि आरोपी ने अपने फोन को क्यों और कहां फॉरमेट किया.
इसके अलावा मुंबई में बिभव जिन लोगों से मिला था,पुलिस उन सबके बयान भी दर्ज करेगी. वहीं इस मामले में अब तक जो भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट बरामद किए हैं, पुलिस ने उन गैजेट्स को भी FSL की जांच के लिए भेज दिया गया है. आपको बता दें कि पुलिस को बिभव को गुरुवार रात तक कोर्ट के सामने भी पेश करना है, क्योंकि उसकी रिमांड गुरुवार रात को खत्म हो जाएगी.
सीएम आवास में काम करने को लेकर भी होगी पूछताछ
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने दावा किया कि वह दिल्ली के सीएम के निजी सचिव के रूप में कार्यरत है, लेकिन सक्षम प्राधिकारी द्वारा उसकी सेवाएं पहले ही खत्म कर दी गई हैं. वह सीएम आवास में कैसे काम करते रहे इसको लेकर पूछताछ की जाएगी. क्योंकि यह सुरक्षा की नजर से भी संवेदनशील जगह है.
पुलिस ने बताया कि विभव फिलहाल इस बात का कोई जवाब नहीं दे रहे कि वे किसके अधीन रहकर सीएम आवास में काम कर रहे हैं. इस संबंध में कोई लिखित आदेश भी नहीं दिखाया. जिस माध्यम से आरोपी ने पीड़ित पर हमला किया है, वह आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया जाएगा.