Akshay Kanti Bam: लोकसभा चुनाव में इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने अचानक नाम वापस लिया था. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए. उनपर 307 के तहत मामला दर्ज है. कोर्ट ने 10 मई को उन्हें पेश होने के लिए कहा था. हालांकि इस दिन बम पेश नहीं हुए. जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया. वारंट जारी होने के बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बम फिलहाल फरार हैं.
आज पुलिस ने घर पर दी दबिश
पुलिस ने आज अक्षय कांति बम के घर पर दबिश दी, लेकिन वे घर पर नहीं मिले. इसके बाद पुलिस उनके दूसरे ठिकानों पर भी तलाशी लेने पहुंची. वहां भी बम का कोई सुराग नहीं लग सका. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
अंतिम बार कैलाश विजयवर्गीय के साथ आए नजर
“ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात्”
त्याग, तपस्या, पराक्रम और विद्वता के प्रतीक, भगवान विष्णु के अंशावतार, भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर आज उनकी जन्मस्थली जानापाव में मा.मुख्यमंत्री डॉ.@DrMohanYadav51 जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp… pic.twitter.com/0yksPmUFGj
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 10, 2024
अक्षय कांति बम पर 17 साल पुराने मामले में कोर्ट के आदेश पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज है.10 मई को जिला अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया.इसी दिन शाम को वे कैलाश विजयवर्गीय के साथ नजर आए थे. हालांकि अगले दिन बम गायब हो गए. डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है पुलिस लगातार अक्षय कांति बम की तलाश कर रही है. कैलाश विजयवर्गीय ने 10 मई की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट की थी. जिसमें अक्षय कांति बम उनके साथ नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस ने लगाए बम लापता हैं
इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने भी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) की जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की है. इंदौर में कई जगह कांग्रेस ने बम लापता है के पोस्टर भी लगाए गए हैं. इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने आम जनता से भी आह्वान किया है कि जो भी अक्षत कांति बम की सूचना देगा उसको उचित इनाम दिया जाएगा. कांग्रेस ने अपने नेताओं को भी बम का पता लगाने के लिए निर्देश दिए हैं.