MP News: एमपी के जबलपुर में थाना प्रभारी संजय भलावी ने अपनी कॉलोनी में शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. संजय ने पड़ोसियों की 8 कारों में तोड़फोड़ की और गाली गलौज भी की. दरअसल संजय भलावी छिंदवाड़ा के चौरई थाने में थाना प्रभारी हैं. वे छुट्टी पर घर पहुंचे थे सोमवार रात को उन्होंने अपनी कॉलोनी में उत्पात मचाया. अब इस मामले में छिंदवाड़ा एसपी ने उनको सस्पेंड कर दिया है.
नशे में की तोड़फोड़
संजय का घर जबलपुर में आकर्षक एंक्लेव कॉलोनी में है. सोमवार रात वे छुट्टी पर जबलपुर आए थे. इसी दौरान उनकी कार गेट पड़ोसियों की गाड़ी खड़ी होने के कारण अंदर नहीं जा पाई. जिससे नाराज होकर उन्होंने पड़ोसियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली. शोर सुनकर जब पड़ोसी बहार आए तो थानेदार संजय ने बदसलूकी की.
पड़ोसी बोले कार निकलने के लिए पर्याप्त रास्ता था
घटना के वीडियो भी सामने आए हैं. लोगों के ने कहा टीआई संजय नशे में घुत थे.कॉलोनी गेट के पास पर्याप्त रास्ता होने के बाद भी वे कार नहीं निकाल पा रहे थे. इसका गुस्सा उन्होंने कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों पर उतारा. वे अपनी कार से उतरे और पत्थर उठाकर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे. कॉलोनी में खड़ी 8 गाड़ियों में उन्होंने तोड़फोड़ की.
छिंदवाड़ा एसपी को भेजी गई रिपोर्ट
थाना प्रभारी भलावी ने की बदसलूकी की रिपोर्ट लोगों ने स्थानीय पुलिस से की. जिसके बाद गौर पुलिस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा. पुलिस ने भलावी को घर के अंदर किया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंड़े ने लोगों से बात की. इसके बाद उन्होंने संजय भलावी के खिलाफ रिपोर्ट लिखी. जिसमें बताया कि शराब के नशे में धुत होकर संजय भलावी ने हंगामा किया. गौर थाना पुलिस ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक रिपोर्ट तैयार कर छिंदवाड़ा एसपी को भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: पीएम आवास योजना में लापरवाही करना पड़ा महंगा, कलेक्टर का एक्शन, दो पंचायत सचिव ऑन द स्पॉट सस्पेंड