हाइलाइट्स
-
US की सेक्स वर्कर थी HIV पॉजिटिव
-
200 से ज्यादा लोगों से शारीरिक संबंध
-
अमेरिका के कुछ इलाकों में फैला डर
International News: अमेरिका के ओहियो की रहने वाली एक सेक्स वर्कर काफी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, इस सेक्स वर्कर ने एचआईवी (HIV) पॉजिटिव होने के बावजूद भी 200 से ज्यादा ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
हालांकि, महिला को गिरफ्तार (International News) कर लिया गया है।
महिला ने करवाया टेस्ट
अमेरिका (International News) की रहने वाली लिंडा लेकेसी (Linda Leccesse) पिछले दो सालों से एचआईवी (HIV) पॉजिटिव थी। महिला को ये बात पहले ही पता चल गई थी। दरअसल, महिला ने एक बार टेस्ट करवाया था, तब उसे पता चला था कि वो HIV पॉजिटिव है।
लोगों में डर का माहौल
इस बात का खुलासा जब हुआ, तब महिला के संपर्क में आने वाले लोगों में डर का माहौल बन गया। राज्य के अधिकारियों ने चेतावनी जारी करते हुए ऐसे लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है।
ये मामला फ्लोरिडा (International News) से लेकर पूरे पूर्वी तट तक का हो सकता है। इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वो घबराएं नहीं और सामने आकर टेस्ट कराएं।
पुलिस की गिरफ्त में महिला
लिंडा लेकेसी को 13 मई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें: Hemant Soren: क्या हेमंत सोरेन को मिलेगी जमानत? जमीन घोटाले मामले में कल फिर होगी सुनवाई