हाइलाइट्स
-
युवक-युवती ने किया सुसाइड
-
दोनों साथ करते थे काम
-
एक दिन पहले दी थी पार्टी
Vidisha News: मध्यप्रदेश के विदिशा से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक और युवती ने ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। आपको बता दें कि दोनों एक ही कंपनी में साथ काम करते थे। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल पहुंचाए।
कोतवाली थाना प्रभारी मनोज के मुताबिक, भुजबल केवट उम्र 20 साल जो कि निवाड़ी रहवासी है और विनीता उम्र 23 साल जो कि टीमकगढ़ की रहने वाले थी। दोनों शहर के बंटी नगर में रहते थे। उदय नगर कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक पर सुसाइड कर लिया। बता दें कि दोनों एक कपड़ा कंपनी में कमीशन बेस पर काम करते थे।
युवक-युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड: विदिशा में दोनों साथ करते थे काम; पुलिस जांच में जुटी#vidishaccrime #vidishanews #mpnews #mpcrime #madhyapradeshnews
पूरी खबर यहाँ पढ़िए- https://t.co/5asquefI1E pic.twitter.com/dDipTfCFWv
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 21, 2024
दोनों में थी अच्छी दोस्ती
कपड़े की कंपनी के अधिकारी भूपेंद्र कुमार के मुताबिक, भुजबल साधारण परिवार से था। उसके पिता को पैरालिसिस होने की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। भुजबल का एक भाई भी है, जो कि अलग रहता है।
माता-पिती की पूरी जिम्मेदारी भुजबल पर ही थी। उसका काम अच्छा था। उसकी दोस्ती विनीता से थी। दोनों की बॉडिंग अच्छी होने पर कई बार भुजबल को उसके दोस्तों ने सलाह भी दी कि वो विनीता से शादी कर ले।
ये खबर भी पढ़ें: भगवान के घर चोरी: दो बच्चों के साथ मंदिर में घुसी महिला, दर्शन किए और ले उड़ी दानपेटी; CCTV से ऐसे खुला राज
एक दिन पहले दोस्तों को दी थी पार्टी
भूपेंद्र कुमार के मुताबिक, रविवार रात को भुजबल ने अपने दोस्तों को पार्टी दी थी। सोमवार रात भुजबल के दोस्तों के बास कॉल आया कि वो (Vidisha News) रेल की पटरी पर बैठा है। इसके बाद मैं सहयोगियों को लेकर मौके पर पहुंचा।
सभी ने उसे समझाया। समझाने के बाद हम उसे घर तक छोड़ आए थे। सुबह पता चला कि भुजबल और विनीता दोनों ने ट्रेन के सामने आकर सुसाइड कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: कांग्रेस बैठक में फूटा प्रत्याशियों का गुस्सा: बोले- जो नेता बूथ पर जीरो और भाषण में हीरो हैं, उन्हें जिम्मेदारी न दें