हाइलाइट्स
-
BJP नेता ने भगवान जगन्नाथ को बताया PM Modi का भक्त
-
संबित पात्रा बोले- मेरी जुबान फिसल गई थी
-
3 दिनों तक उपवास करेंगे संबित पात्रा
Sambit Patra: ओडिशा के पुरी से बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा ने हाल ही में भगवान जगन्नाथ पर एक विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर अब उन्होंने मांफी मांगी है।
बीजेपी नेता संबित पात्रा अपने बयान के प्रायश्चित के तौर पर तीन दिन उपवास रखने की बात कही है।
संबित पात्रा ने दिया था विवादित बयान
सोमवार को बीजेपी नेता संबित पात्रा ने पुरी में पीएम मोदी के रोड शो के बाद मीडिया से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि प्राचीन शहर के प्रतिष्ठित देवता भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री मोदी के भक्त हैं।
संबित पात्रा के इस बयान के बाद हर तरफ हंगामा खड़ा हो गया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में बीजेपी की जमकर आलोचना की है।
जुबान फिसल गई: पात्रा
संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ पर अपनी टिप्पणी को लेकर लोगों से माफी मांगी है। दरअसल, पात्रा ने रात 1 बजे एक्स पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मांफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इस दौरान वे कहते हुए दिखाई दिए कि उनकी जुबान फिसल गई थी।
उन्होंने कहा कि वे प्रायश्चित के तौर पर 3 दिन का उपवास रखेंगे। वीडियो शेयर करते हुए पात्रा ने लिखा कि ‘आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा।
ये भी पढ़ें: Rajiv Gandhi Death Anniversary: कहां है राजीव गांधी के हत्याकांड की अहम आरोपी नलिनी श्रीहरण ? 2022 में हुई थी रिहा