Bhopal Vande Bharat Metro News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की जनता के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में शुक्रवार को मेट्रो के 5 कोच आ चुके हैं. साथ ही इनका ट्रैक पर ट्रायल रन भी किया गया था.
वहीं दूसरी ओर पहले चरण में भोपाल से तीन रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (vande bharat express) चलाने की योजना बनायी गई है. जानकारी के मुताबिक जून के अंत तक इनका शेड्यूल रेल मंत्रालय की ओर से जारी कर दिया जाएगा.
यह वंदे भारत मेट्रो ट्रेन लगभग 120 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ेगी. आज हम आपको इन तीन रूट के बारे में सभी जानकारी देंगे.
200 किमी का डिस्टेंस करेगी कवर
आपको बता दें पहले चरण में यह वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भोपाल के आस-पास का लगभग 200 किमी का डिस्टेंस कवर करेगी. साथ बात करें इसके किराये की तो आसपास के रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों के स्लीपर कोच के बरबर्य उससे 15 परसेंट तक अधिक किराया हो सकता है.
रेल मंत्रालय के मुताबिक विशेष रूप से इस वंदे भारत (vande bharat) मेट्रो ट्रेन में अप-डाउन करने वाले यात्रियों की जरुरत के हिसाब से 8-10 कोच जोड़े गए हैं. इसके चलते ही 10 जोनल मुख्यालयों को उनके अंतर्गत रेल मंडलों से रूट तय करने को कहा गया है.
इन रुट्स पर चलेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन
यह वंदे भारत मेट्रो ट्रेन पहले रूट में भोपाल से नर्मदापुरम (होशंगाबाद)- इटारसी होकर बैतूल कवर कर सकती है. इसके बाद यह ट्रेन दूसरे रूट में भोपाल से बीना होकर सागर और भोपाल से सीहोर और शुजालपुर से गुजर कर शाजापुर तक पहुंचेगी.
इन रुट्स में मामूली रूप से बदलाव किया जा सकता है. फिलहाल भोपाल, जबलपुर व रतलाम मंडलों ने कुछ रूट तय कर दिए हैं.
सिटिंग सीरिज की होगी ट्रेन
भोपाल के आसपास यात्रा करने वालों के लिए यह आफी सहज होगी. यह ट्रेन सिटींग सीरिज की होगी. अपडाउन करने वाले लोग ट्रेन के करीब 80 प्रतिशत कोच की बुकिंग
आप बाकी की 20 प्रतिशत कोच की टिकट बुकिंग (vande bharat train booking) यूटीएस एप, मोबाइल बैंकिंग और रेलवे स्टेशन पर जाकर करवा सकेंगे. हालाँकि पूरे देश में वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल रन जुलाई 2024 से शुरू किया जाएगा.