Poco First Tablet Leak: स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी पोको अब स्मार्ट फोन के बाद नयी Poco F6 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने लॉन्च इवेंट की घोषणा की है. इस इवेंट में कंपनी सीरिज के दो फोन Poco F6 और Poco F6 Pro लॉन्च करेगी.
साथ ही इस इवेंट में पोको का नया टेबलेट भी लॉन्च करने जा रही है. लेकिन लांच से पहले ही इस नए टेबलेट के फीचर्स लीक हो गए हैं. आज हम आपको इस लीक रिपोर्ट के मुताबिक संभावित स्पेसीफिकेशन और फीचर्स बताएंगे.
Entering God Mode.
23rd May 2024 | 4:30 PM ISTKnow more https://t.co/QPvagINNsS#POCOF65G #GodModeOn #Flipkart#POCO #POCOIndia pic.twitter.com/Gc9Y0qiWoE
— POCO India (@IndiaPOCO) May 13, 2024
इस तारीख को होगा इवेंट
Poco India ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पोको f6 सीरिज के बारे में डिटेल्स सामने आई है. जानकारी के मुताबिक भारत में 23 मई शाम 4.30 बजे Poco F6 और Poco F6 Pro को लॉन्च किया जाएगा.
फ़ोन के अलावा कंपनी इस इवेंट में पोको पैड को भी लॉन्च कर सकती है. लेकिन पोको पैड को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं रिलीज़ की है. लेकिन Poco F6 सीरीज माइक्रोसाइट पर टीज किया गया है.
POCO F6 Pro Specification
अमेज़ॅन लिस्टिंग से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं. जिसमें डिस्प्ले, चिपसेट, बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे जानकारी शामिल है.
Dispaly: POCO F6 Pro WQHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4,000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा.
हालाँकि लिस्टिंग में डिस्प्ले साइज़ नहीं दिखाया गया है, यह 6.67-इंच हो सकता है, यह देखते हुए कि फोन वास्तव में Redmi K70 का रीब्रांड है.
Battery: लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 5,000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा.
Camera: अमेज़न ने 50MP ट्रिपल कैमरे की पुष्टि की है। इसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल स्नैपर और 2MP मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का शूटर हो सकता है.
Operating System: POCO F6 बॉक्स से बाहर MIUI 14 OS को बूट करेगा.
Chipset: फोन को पावर देने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC होगा जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा.
Ram/Storage: चिपसेट को 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा.
POCO F6 Specification
POCO F6 में आपको 6.67″ 1.5K 120Hz OLED डिस्प्ले दिया जा रहा है. बात करें इसके बैटरी बैकअप के लिए 90W / 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी जा रही है.
Camera
POCO F6 में पीछे की ओर तीन सर्कल दिए गए हैं.
प्राइमरी कैमरा: 50MP यूनिट OIS के साथ
दूसरा कैमरा: 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट
सेल्फी कैमरा: 20MP
Processor and Specifications
स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC
20MP सेल्फी कैमरा
Poco F6 Pro कीमत
एमेजॉन पर Poco F6 Pro की शुरुआती लिस्टिंग हुई है। टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टाेरेज दी जा सकती है. इसकी कीमत 619.90 यूरो (लगभग 55,898 रुपये) बताई जा रही है.
POCO Pad Specification
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह टैब 120Hz रिफ्रेश रेट का 12.1 इंच बड़े IPS डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा. टैब Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया जाएगा.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 8MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है. टैब की बैटरी 10,000mAh की होगी. बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.