हाइलाइट्स
-
भोपाल में पेरिस ओलंपिक के लिए 10 दिन चली ट्रायल
-
एमपी के ऐश्वर्य प्रताप अब पेरिस ओलंपिक में निशाना साधेंगे
-
टॉप पर रहने वाले 15 शूटर्स में से 7 ने दिलाया था ओलंपिक कोटा
Olympic Shooting Trials: देश की जानी-मानी शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक चयन ट्रायल की सबसे सफल शूटर बनकर उभरी हैं।
हरियाणा की इस शूटर ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल के कुल आठ में से चार ट्रायल में जीत हासिल की।
मनु दोनों ही इवेंट में पेरिस ओलंपिक के लिए चुनी जाने वाली टीम में टॉप पर हैं।
यहां राइफल और पिस्टल इवेंट के ट्रायल में बड़ा झटका ओलंपिक (Olympic Shooting Trials) कोटा हासिल करने वाले शूटरों को लगा है।
कुल 7 इवेंट (10 मीटर एयर राइफल, पिस्टल, 50 मीटर थ्री पोजीशन (पुरुष व महिला), 25 मीटर पिस्टल महिला, 25 मीटर रैपिड फायर (पुरुष) के लिए शीर्ष दो स्थान पर रहकर
15 शूटरों ने ओलंपिक टीम के लिए क्वालीफाई किया है। इन 15 शूटर्स में सिर्फ सात शूटर ऐसे हैं, जिन्होंने ओलंपिक कोटा देश को दिलाया था।
एलावेनिल विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ जीतीं
मनु 15 शूटरों में एकमात्र ऐसी शूटर हैं, जिन्होंने दो इवेंट के लिए ओलंपिक ट्रायल (Olympic Shooting Trials) में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
उन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में 240.8 का स्कोर कर जीत हासिल की।
एलावेनिल वालरिवान ने 10 मीटर एयर राइफल के चौथे ट्रायल में 254.3 का स्कोर कर विश्व रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की।
ओलंपिक ट्रायल में ये 15 शूटर्स शीर्ष दो स्थानों पर रहे
ट्रायल (Olympic Shooting Trials) में इन इवेंट्स में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाले शूटर्स ही पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।
दिल्ली और भोपाल में हुई चार चयन ट्रायल के बाद शीर्ष दो स्थानों पर रहे निशानेबाज-
10 मीटर एयर राइफल
संदीप सिंह, अर्जुन बबूटा ( दोनों मेंस ),
एलावेनिल वालरिवान और रमिता जिंदल ( दोनों वीमेंस )।
10 मीटर एयर पिस्टल
सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा ( दोनों मेंस ),
मनु भाकर, रिद्म सांगवान (दोनों वीमेंस )।
50 मीटर थ्री पोजीशन
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले ( दोनों मेंस ),
स्विफ्त कौर सामरा और अंजुम मुदगिल ( दोनों वीमेंस )।
25 मीटर पिस्टल वीमेंस
मनु भाकर और ईशा सिंह।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 SRH vs PBKS match: हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (मेंस)
अनीश और विजयवीर सिद्धू ।